गरियाबंद

फर्नीचर मार्ट से लाखों की ईमारती लकड़ी जब्त
25-Jun-2021 5:38 PM
फर्नीचर मार्ट से लाखों की ईमारती लकड़ी जब्त

छापेमारी में सागौन, बीजा, साल की चिरान बरामद 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 25 जून।
 वन परिक्षेत्र छुरा अंतर्गत छुरा नगर एवं पाण्डुका वन परिक्षेत्र अंतर्गत खरखरा में वन परिक्षेत्र छुरा, पाण्डुका एवं परसुली के वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित संयुक्त टीम बनाकर छुरा नगर स्थित वर्कशाप, दुकानों तथा घरों में दबिश देकर सागौन, बीजा, साल प्रजाति की चिरान बरामद की गई है। दो फर्नीचर मार्ट से 11 लाख से अधिक की ईमारती लकड़ी जब्त की गई है। फर्नीचर मार्ट का लाईसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी की जा रही है।

प्रीतम साहू, तेजराम साहू खरखरा में जब्त लकड़ी का विवरण -सागौन चिरान 39 नग 0.450 घ.मी. , बीजा चिरान 258 नग 2.460 घ.मी , साल चिरान 67 नग 0.823 घमी कसही 15 नग 0.071 घ.मी. , हल्दू 2 नग 0.018 घ मी . कुल 381 नग 3.822 घमी कुल राशि 420052 रूपये।

संजय पटेल छुरा वार्ड 15 फर्नीचर मार्ट में जब्त लकड़ी का विवरण- सागौन चिरान  1.146 घ.मी. , बीजा चिरान 136 नग 0.680 घमी, साल चिरान 35 नग 0.647 घ.मी. कुल 267 नग 2, 473 घ.मी. कुल राशि 348612 रुपये । राजेन्द्र खरखरा फर्नीचर मार्ट छुरा आमापारा में जब्त लकड़ी का विवरण - सागौन चिरान 1 नग 0.050 घ.मी. , बीजा चिरान 13 नग 0.082 घ . मी , कुल 14 नग 0087 घ.मी. कुल राशि 9572.00 / महायोग -662 नग 6.382 घ.मी. राशि-778241 रुपये।

कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी सुयश धर दीवान, अशोक भट्ट , जयकांत गंडेचा , डिप्टी रेंजर  जाकिर हुसैन सिद्दकी (वनपाल) डोमार सिंह साहू (उप वनक्षेत्रपाल), दुर्गा प्रसाद दीक्षित (वनपाल), शान्तनु कुमार शाण्डिल्य (उप वनक्षेत्रपाल), टीकाराम वर्मा (वनपाल), सखाराम नवरंगे (उप वनक्षेत्रपाल),  रमेश कुमार साहू (वनपाल), डुमेश्वर सिंह साहू (वनपाल) , सरस्वती खाण्डे (वनपाल) . एवं वन रक्षक , सुरक्षा श्रमिक सहित परसुली छुरा माण्डुका वन परिक्षेत्र के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news