गरियाबंद

शहादत दिवस पर रानी दुर्गावती को किया नमन, पौधरोपण
25-Jun-2021 6:52 PM
 शहादत दिवस पर रानी दुर्गावती को किया नमन, पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छुरा, 25 जून। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद भवन तहसील शाखा छुरा में  सर्व आदिवासी समाज एवं आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज छुरा राज ने संयुक्त रूप से वीरांगना रानी दुर्गावती का शहादत दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि व वर्तमान जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर थे। अध्यक्षता कुमार यशपेन्द्र शाह पार्षद नगर पंचायत छुरा ने की। विशेष अतिथि बतौर सर्व आदिवासी समाज के जिला संरक्षक छत्तर सिंह ठाकुर, तहसील अध्यक्ष कौशल सिंह ठाकुर, धु्रव गोंड़ समाज छुरा राज के अध्यक्ष शिवदर्शन धु्रव उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ वीरांगना रानी दुर्गावती के छायाचित्र में पीला चावल, पुष्प माला, पूजा-अर्चना कर किया गया। छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि रानी दुर्गावती बचपन से साहसी और निर्भीक थी। उन्होंने मुगलों से लोहा लिया। कुशल प्रशासक थीं।

 नीलकंठ सिंह ठाकुर ने रानी दुर्गावती की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी सुन्दरता और बहादुरी विख्यात थी। वे विलक्षण प्रतिभा की धनी थीं। उन्होंने अपने शासनकाल में अनेक बगीचे, कुआं, तथा दास दासी व सेनापति के नाम से तालाब, चेरीताल, आधारताल भी बनाया था। मंच का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता शीतल धु्रव और राज सचिव याद राम धु्रव ने किया।

 इस मौके पर समाज प्रमुखों द्वारा परिषद भवन, छात्रावास, धु्रव गोंड़ समाजिक भवनों में वृक्षारोपण भी किया गया।

इस दौरान देव नारायण धु्रव, यादराम धु्रव, उमेंद सिंह सौरी, पार्षद चित्र रेखा धु्रव, कौशिल्या ठाकुर, भगत धु्रव, शिव ठाकुर, अंकुश, बुद्धेश्वर धु्रव बीरेन्द्र ठाकुर, दीपक धु्रव, कुलेश्वर दाऊ, हेमंत धु्रव, रायसिंग ठाकुर, नोहर धु्रव, गुलाब ठाकुर, परमेश्वर नेताम, हेम लाल कंवर, कोमल धु्रव, समाज सेवक नकुल धु्रव, जगदेव धु्रव सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन शिव दर्शन धु्रव किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news