गरियाबंद

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व फसल क्षतिपूर्ति राशि की मांग, कलेक्टर को आवेदन
27-Jun-2021 6:20 PM
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व फसल क्षतिपूर्ति राशि की मांग, कलेक्टर को आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 27 जून। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि एवं ओलावृष्टि से हुए फसल क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की मांग को लेकर आवेदन सौंपा।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्रदेश के ही अन्य कई जिला में वितरण किया जा चुका है अर्थात राशि खाते में आ चुके हैं और किसान इन्हीं रुपयों से खाद बीज खरीद रहे हैं लेकिन गरियाबंद जिला में अभी तक खाते में 2000 रुपये नहीं पहुंची है। किसान प्रतिदिन चॉइस सेंटर एवं बैंकों के चक्कर काट रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 1 दिसंबर 2018 को लागू हुई थी इसमें पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। केंद्र सरकार ने छोटे किसानों को दो-दो हजार करके वर्ष में 6000 तीन किस्तों में देती है। इस बार आठवीं किस्त के रूप में करीब 11 करोड़ 74 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभ मिलनी है। जानकारी के मुताबिक मई माह में केंद्र सरकार ने राशि डाल दी है परंतु प्रदेश के गरियाबंद जिला के किसानों की खाते में अभी तक राशि नहीं आई है। किसानों की समस्या को देखते हुए इन्हें शीघ्र खाते में डालने की मांग की है। वही श्री साहू ने इस वर्ष रबी फसल काटने के समय ओलावृष्टि हो गई जिससे किसान अपनी उपज प्राप्त नहीं कर पाएं। खेत में ही धान की बालियां झड़ गई तो दूसरी ओर फसल पानी में डूबने के कारण पूरी तरह से खराब हो गई। इस तरह ओलावृष्टि में किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओलावृष्टि से हुए फसल की क्षतिपूर्ति देने की बात कहकर सर्वे के साथ ही आवेदन मंगाया था जिले के हजारों किसानों ने पूरी जानकारी राजस्व विभाग में जमा किया साथ ही फसलों की फोटो भी दिया गया। एक महीने पूर्ण होने को है परंतु अभी तक फसल क्षतिपूर्ति की राशि राज्य सरकार ने नहीं भेजी है।  इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के खाते में ओलावृष्टि फसल क्षतिपूर्ति की राशि न डालकर अपनी असली चेहरा दिखा दिया है कि वह किसानों के कितना हमदर्द है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news