दन्तेवाड़ा

परियोजना सलाहकार मंडल की बैठक में समीक्षा
08-Jul-2021 6:09 PM
परियोजना सलाहकार मंडल की बैठक में समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 8 जुलाई। विधायक दंतेवाड़ा देवती कर्मा की अध्यक्षता में परियोजना सलाहकार मंडल की बैठक जिला पंचायत कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में संपन्न हुई।

नवीन जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत का गठन होने तथा छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के संशोधित आदेश के द्वारा देवती कर्मा विधायक दंतेवाड़ा को परियोजना सलाहकार मंडल के अध्यक्ष पद पर मनोनयन किए जाने के फलस्वरुप परियोजना सलाहकार मंडल की बैठक में उपस्थित सभी सदस्य गणों एवं विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपना परिचय दिया गया ।

 बैठक में विशेष केंद्रीय सहायता एवं केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत अपूर्ण कार्यों की समीक्षा के उपरांत वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वीकृत कार्यों की आबंटन एवं प्रगति के संबंध में समीक्षा की गई।  साथ ही अपूर्ण कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।  अध्यक्ष जिला पंचायत तूलिका कर्मा एवं सदस्य परियोजना सलाहकार मंडल के द्वारा भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय बेरोजगारों को प्रथम प्राथमिकता दिए जाने हेतु कहा गया।

 बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, परियोजना प्रशासक एवं सचिव डॉ. आनंद जी सिंह, सदस्य परियोजना मंडलाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

5 वर्ष से कम के बच्चों का करायेंं वजन

दंतेवाड़ा, 8 जुलाई। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि 7 जुलाई से 16 जुलाई तक शासन द्वारा सभी आंगनबाड़ी केद्रों में आयोजित वजन त्यौहार में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वजन जरूर कराएं। बच्चों के पोषण स्तर के आंकलन के लिए वजन करना आवश्यक है। वजन कराने से बच्चों के विकास की सही जानकारी मिलेगी। उन्होंने अभिभावकों से कहा है कि बच्चों के सुपोषण पर विशेष ध्यान दें और उन्हें दिन में 4 वक्त पौष्टिक आहार दें।

उन्होंने सभी अभिभावकों से आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर वजन त्यौहार में शामिल होने पर आग्रह किया है।

कलेक्टर ने कहा है कि वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट भी किया जाएगा। 11 से 18 वर्ष के सभी किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में शामिल कर उनके बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में कार्य करना है। सभी से अनुरोध है कि आप सभी बच्चों और किशोरियों को वजन त्यौहार के लिए प्रोत्साहित करें और हम सब मिलकर सुपोषित दन्तेवाड़ा की संकल्पना को साकार कर सके। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग एवं जनसहभागिता से यह कार्य सफलतापूर्वक करना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news