गरियाबंद

शाला विकास समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
17-Jul-2021 5:55 PM
शाला विकास समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 जुलाई।
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की नए शिक्षा सत्र की प्रथम बैठक करोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा पश्चात निर्णय लिया गया। 

सबसे पहले मुहल्ला क्लास लगाए जाने के विषय पर चर्चा की गई, जिसमें विद्यालय के आस पास ऐसा कोई समुचित स्थान या भवन नहीं होना पाया गया जहॉ कि करोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुरक्षित अध्ययन अध्यापन किया जा सके। शाला में अधिकतर छात्र आस पास के गावों से भी आना जाना करते हैं। ऐसे में शाला समिति ने छात्रों के हित में मोहल्ला क्लास चालू नहीं करने का निर्णय लिया है और ऑन लाइन अध्यापन कार्य हर संभव सुचारू रूप से चालू रखने का निर्णय लिया है। साथ ही शाला भवन के दीर्घ मरम्मत हेतु राशि तथा भौतिक एवं राजनीति शास्त्र के रिक्त विषय अध्यापकों की शासन से मॉग हेतु प्रस्ताव भेजने का भी निर्णय लिया गया है। 

विगत कुछ महीनों में कोरोना वायरस के संक्रमण से शाला विकास व प्रबंधन एवं विकास समिति के वरिष्ठ सदस्य गुलाम मुस्तफा खान व व्याख्याता (एल बी) सुनीता जांगड़े और शिक्षक पवन कुमार साहू के निधन पर उपस्थित सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। नए शिक्षा सत्र की प्रथम बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंछोर ने की। बैठक में विधायक प्रतिनिधि राकेश तिवारी, समिति के सदस्य लक्षण मांडले, यशोदा द्विवेदी, दुर्गाप्रसाद तारक, एम.के.तॉडी, तुकेश कुमार धु्रव, भीखम सिंह सिन्हा, एल्डरमेन जितेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे। 

बैठक का संचालन समिति के पदेन सचिव एवं प्राचार्य शिव सिंह कॅवर ने की।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news