गरियाबंद

33 नहीं तो 10 ही वादे पूरे करें सरकार-अनिता
20-Jul-2021 5:54 PM
33 नहीं तो 10 ही वादे पूरे करें सरकार-अनिता

पूर्ण शराबबंदी सहित मांगों को ले ग्रामीणों का जल सत्याग्रह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजिम, 20 जुलाई।
सोमवार को जिला पंचायत सदस्य अनीता धु्रव के नेतृत्व में धमतरी जिले के सलोनी के ग्रामीणों ने तालाब के पानी में उतरकर ग्रामीणों ने पूर्ण शराबबंदी सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जल सत्याग्रह किया। 

अनीता धु्रव ने बताया कि सबसे पहले धमतरी के नगरी ब्लॉक के सलोनी के गांधी चौक से ग्रामीणों ने रैली निकाली। नारेबाजी करते हुए ग्रामीण तालाब पहुंचे। तालाब के पानी में उतर कर प्रदेश सरकार से मांगों को पूरा करने की मांग करते हुए ग्रामीणों के साथ एक घंटे तक पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया। इसके बाद तालाब से बाहर निकलकर सभी भीगे कपड़ों में ही उपतहसील कुकरेल पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम नायब तहसीलदार हनुमंत श्याम को ज्ञापन सौंपा गया। 

जिला पंचायत सदस्य अनीता धु्रव ने कहा कि गंगाजल लेकर कसम खाकर 33 वादे करने वाली कांग्रेस की सरकार अगर सभी वादे पूरे नहीं कर सकती तो 10 वादे ही पूरी कर दें। पूर्ण शराबबंदी, किसानों की पूर्ण कर्जमाफी, दो वर्ष का बकाया बोनस एकमुश्त देने, 2500 रुपये में धान खरीदी, बिजली कटौती बंद करने, मितानिन कार्यकर्ताओं को पांच हजार मानदेय, 2500 रुपये की बेरोजगारी भत्ता, निवेशकों का पैसा दिलाकर चिटफंड कंपनियों के खिलाफ  कठोर कार्रवाई, महिला स्व सहायता समूहों की पूर्ण कर्जमाफी, विधवा महिलाओं को एक हजार तथा 60 वर्ष के अधिक आयु के नागरिकों को एक हजार से 1500 रुपये तक प्रतिमाह पेंशन, वन भूमि में काबिज एवं भूमिहीन कब्जाधारी परिवार को भूमि स्वामी का पट्टा देने की मांग की गई है। इसके अलावा राज्य के प्रत्येक ब्लाक में फूड पार्क की स्थापना, पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्जा देकर साप्ताहिक अवकाश, आवास और बच्चों की शिक्षा हेतु पुलिस कल्याण कोष को शासकीय अनुदान देने, लघु वनोपज प्रबंधकों को तृतीय वर्ग कर्मचारी का दर्जा देने, फड़ मुंशियों का कमीशन दर बढ़ाने एवं दैनिक वेतन भोगी के रूप में नियुक्त करने की मांग की है।

जल सत्याग्रह के दौरान राजिम बाई नेताम, दशोदा बाई धु्रव, रेवती बाई साहू, झामिन बाई धु्रव, सरीता बाई साहू, सोनिया बाई, मालती यादव, डमेश्वरी मेश्राम, डामिन बाई साहू, कुंती बाई यादव, राधिका बाई धु्रव, जानकी बाई साहू, मीरा बाई साहू, दुखिया बाई यादव, मोहनी बाई धु्रव, हिरेन्द कुमार साहू, कोमल दास मानिकपुरी, नारायण दास मानिकपुरी, अवध राम साहू सहित ग्राम गेदरा, गट्टासिल्ली, बनबगौद शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news