गरियाबंद

भाजपा अजा मोर्चा ने सीएम व गृहमंत्री का पुतला फूंका
22-Jul-2021 7:50 PM
भाजपा अजा मोर्चा ने सीएम व गृहमंत्री का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 22 जुलाई। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्द्रकुमार पाटिल एवं जिला महामंत्री लौटन गिलहरे के नेतृत्व अजा मोर्चा पर हो रहे अत्याचार, अन्याय, शोषण के विरोध मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन किया।

उल्लेखनीय है कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान व भाजपा जिलाध्यक्ष अभिनेष कश्यप के निर्देशानुसार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्द्रकुमार पाटिल एवं जिला महामंत्री लौटन गिलहरे के नेतृत्व में भूपेश सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के ऊपर हो रहे अत्याचार, अन्याय, शोषण के विरोध तथा विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में पूरे प्रदेश में तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया था। मांगें पूरी नहीं होने पर मोर्चा के द्वारा विरोध करने का अल्टीमेटम दिया गया। जिसकी शुरुवात जिला स्तरीय पुतला दहन के माध्यम से शंखनाद किया गया है। साथ ही आगे मांगों को पूरा नहीं होने पर अजा मोर्चा द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

श्री गिलहरे ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाले छात्रवृत्ति का राज्यांश अब तक विद्यार्थियों को अप्राप्त है, उसे जारी करने, कांग्रेस सरकार द्वारा शासकीय भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है, उसे पालन करने सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है, लेकिन शासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसे लेकर अजा मोर्चा आक्रोशित है। उक्त मांगों के पूरा नहीं होने पर अजा मोर्चा द्वारा उग्र आंदोलन करेगी।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, अजा मोर्चा जिला सह प्रभारी अरविंद प्रहरे, जिलाध्यक्ष चंद्रकुमार पाटिल, राजेश साहू, किशोर शर्मा,  दुलारी चतुर्वेदानी, दयालु गाडा, राघवेंद्र साहू, बेंद्री  इंद्रकुमार साहू, वरुण राठी, डॉक्टर बी.आर गौतम, बरातु कुर्रे, शिवनारायण बघेल, राजा राय, गौरव शर्मा, दया गिलहरे, सागर साहू, सागर बारले, सरल पोर्टल, सुखीराम लहरें, आंकुश भारद्वाज, लुकराम बघेल, शशिकांत साहू, सुखीराम लहरे, सुनील ओगरे, मदन साहू, रवि धुव, नंदलाल ओगरे, पूनमचंद सोनवानी, विकाम साहू, धर्मेंद्र साहू, वेदराम साहू, विकास साहू, पुनाराम साहू, आशकरण गिलहरे, सूरज खूंटे, कान्हा गोस्वामी, दीपेश ठाकुर, ट्विटर टोली, पंचराम ओगरे, संतु भतपहरी, राजेंद्र साहू, विकास साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news