सामान्य ज्ञान

ग्रामीण क्षेत्र किसे कहते हैं?
13-Aug-2021 2:57 PM
ग्रामीण क्षेत्र किसे कहते हैं?

नवीनतम जनगणना  के अनुसार वह स्थान ग्रामीण क्षेत्र  की श्रेणी में आता है, जिसकी आबादी 5 हजार से कम हो, जिसका जनसंख्या घनत्व 400 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर से कम हो तथा जिसके कामकाजी पुरुषों की संख्या का 25 प्रतिशत खेती-बाड़ी के काम में लगा हो।
 केंद्र सरकार ने गांवों और ग्रामीण इलाकों के लोगों का जीवनस्तर को सुधारने के लिए कई कार्यक्रम और योजनाएं प्रारंभ की हैं। ग्रामीण आधारभूत ढांचे के निर्माण के लिए सरकार ने एक समयबद्ध योजना भारत निर्माण  वर्ष 2005 से प्रारंभ की है। भारत निर्माण के अंतर्गत जल आपूर्ति, आवास, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी, सडक़, विद्युतीकरण और सिंचाई सुविधाओं के विकास के लिए कार्य प्रस्तावित है।

डायस्पोरा
डायस्पोरा ग्रीक मूल का शब्द है जिसका अर्थ है बीज बिखेरना या बुआई करना। यह उन लोगों के संदर्भ में प्रयुक्त होता है जो रोजगार, व्यापार या किसी अन्य प्रयोजन से अपनी जन्मभूमि छोड़ देते और विश्व के दूसरे भागों में निवास करते हैं।
भारतीय डायस्पोरा एक जेनेरिक शब्द है जो उन लोगों को संबोधित करने के लिए प्रयुक्त होता है जिन्होंने भूभागों से उत्प्रवास किया है जो वर्तमान में भारत गणतंत्र की सीमा के भीतर हैं। इनमें एनआरआई (अनिवासी भारतीय) और पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्ति) आते हैं। भारतीय डायस्पोरा 30 मिलियन से अधिक होने का अनुमान हैं। भारत सरकार भारतीय डायस्पोरा के महत्व को समझती है क्योंकि इसने भारत को आर्थिक, वित्तीय और वैश्विक लाभ पहुंचाया है।
आज भारतीय डायस्पोरा विश्व की संस्कृति में एक महत्वपूर्ण और कुछ अर्थों में विशिष्ट बल बनाता है। इस अनुभाग में भारत सरकार द्वारा भारतीय डायस्पोरा को प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं और प्रोत्साहनों का ज्ञान गहराई से देते हुए उसकी बोधात्मक आवश्यकताओं को पूरा किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news