सामान्य ज्ञान

क्या है कोड शेयर अग्रीमेंट
08-Feb-2022 12:50 PM
 क्या है कोड शेयर अग्रीमेंट

कोड शेयर अग्रीमेंट एक तरह का को-ऑपरेटिव अग्रीमेंट है, जिसमें दो या ज्यादा एयरलाइंस कंपनियां सिंगल रूट पर एक-दूसरे की सीटें बेचती हैं और पैसेंजर्स को ज्यादा डेस्टिनेशन ऑप्शंस मुहैया कराती हैं। इसमें मुमकिन है कि जिस एयरलाइंस में सीट बुक कराई गई है, उसको किसी दूसरे फ्लाइट नंबर या कोड पर को-ऑपरेटिंग एयरलाइंस ऑपरेट कर रही हो। उदाहरण के लिए जेट एयरवेज और इत्तिहाद एयरवेज के बीच दिल्ली पेरिस फ्लाइट के लिए कोड शेयर अग्रीमेंट होने का मतलब यह होगा कि इस रूट पर दोनों एयरलाइंस सीट बुक कर सकती हैं। ऐसे में जेट एयरवेज पैसेंजर्स को दिल्ली से अबू धाबी ले जाएगी और वहां से पेरिस तक उनको इत्तिहाद के प्लेन में सफर कराया जाएगा।

इससे उपभोक्ताओं को एक साथ कई प्लेन पर सिंगल बुकिंग का ऑफर मिलता है। पैसेंजर्स उन इलाकों में भी जा सकते हैं, जिन्हें उनका कैरियर कवर नहीं करता। कोड शेयरिंग एयरलाइंस आमतौर पर अपने शेड्यूल में तालमेल बैठाती हैं और लगेज हैंडलिंग में को-ऑर्डिनेट करती हैं। इससे कनेक्टिंग फ्लाइट्स में ट्रांसफर आसानी से और कम वक्त में हो जाता है। कोड शेयर्ड फ्लाइट में अगर पहली को-ऑर्डिनेटिंग फ्लाइट में देर होने पर दूसरी एयरलाइंस पैसेंजर्स से एक्सट्रा फीस चार्ज नहीं करतीं और न ही उनको बोर्डिंग से मना करती हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news