सामान्य ज्ञान

स्प्लीन या तिल्ली का शरीर में क्या कार्य होता है?
09-Feb-2022 10:22 AM
स्प्लीन या तिल्ली का शरीर में क्या कार्य होता है?

स्प्लीन या तिल्ली , उदर में स्थित एक अवयव है जिसका काम है पुरानी लाल रक्त कोशिकाओं की नष्टï करना और रक्त का भंडारन करना। यह हमारे उदर के ऊपरी  बाएं हिस्से में पेट के नीचे स्थित है। एक सामान्य व्यक्ति की तिल्ली का वजन 150 ग्राम होता है, लेकिन कभी कभी यह बढ़ जाती है इसके कई कारण हो सकते हैं। वायरस या बैक्टीरिया का संक्रमण, मलेरिया, जिगर के रोग रक्त कैंसर आदि।  इसका इलाज ऐन्टी बायटिक और अन्य दवाओं से किया जाता है।  कभी - कभी रेडिएशन थैरेपी इस्तेमाल की जाती है। और यदि इससे भी काम न चले तो इसे शल्य चिकित्सा करके निकालना पड़ता है। हम तिल्ली के बिना भी जी सकते हैं, लेकिन इससे शरीर में संक्रमण जल्दी हो जाते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news