सामान्य ज्ञान

क्या है मोबाइल का आईएमईआई
16-Feb-2022 11:41 AM
क्या है मोबाइल का आईएमईआई

अगर आपका मोबाइल फ़ोन खो गया है तो उसके आईएमईआई नंबर से उसका पता चलगाया जा सकता है। इसके लिए केवल आपको  मोबाइल का आईएमईआई नंबर पता होना चाहिए।

आईएमईआई नम्बर का फुल फॉर्म होता है- ढ्ढठ्ठह्लद्गह्म्ठ्ठड्डह्लद्बशठ्ठड्डद्य रूशड्ढद्बद्यद्ग श्वह्नह्वद्बश्चद्वद्गठ्ठह्ल ढ्ढस्रद्गठ्ठह्लद्बह्ल4 । यानी अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान जो पन्द्रह या सत्रह अंक का एक कोड होता है जिसे हम अधिकांश  मोबाईल में  *प्त०६प्त दबा कर देख पाते हैं। ये किसी मोबाइल का नेटवर्क पर एक यूनिक पहचान देता है और यही पहचान अब चोरी हो गई मोबाइल को पकडऩे में मदद करती है। एडवांस टूल्स का प्रयोग कर ये पता किया जा सकता है कि किसी खास  आईएमईआई  नम्बर के मोबाईल में किस समय कौन से नेटवर्क का कौन सा सिम प्रयोग में लाया गया है। सिम नम्बर से मोबाइल नम्बर और मोबाइल नम्बर से उसके धारक का पता चलता है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news