सामान्य ज्ञान

दुनिया का सबसे लंबा विमान एयर लैंडर
14-Mar-2022 10:51 AM
दुनिया का सबसे लंबा विमान एयर लैंडर

बेडफोर्डशायर, ब्रिटेन के कार्डिंगटन में मार्च 2014 के पहले हफ्ते में दुनिया के सबसे लंबे विमान एयरलैंडर या एचएवी304 का अनावरण किया गया। विमान भीमकाय व्यक्ति जैसा दिखाई देता है और उसका निर्माण हाइब्रिड एयर व्हीकल लि. (एचएवी) द्वारा किया जा रहा है।

इस विमान के लिए यूके सरकार द्वारा दिए गए 25 लाख पौंड के अनुदान के अतिरिक्त आयरन मेडेन के अग्रणी गायक ब्रूस डिकिन्सन विमान की फंडिंग करने वाले हाई-प्रोफाइल निवेशकों में से एक हैं।

यह विमान 302 फीट लंबा है और एक हाइब्रिड विमान है। यह हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर दोनों जैसा दिखता है। यह सबसे बड़ी एयरलाइंस, एयरबस ए380 और बोइंग 747-8 से 60 फीट लंबा है।   यह कार्गो एयरक्राफ्ट एंटोनोव एएन-225टी से भी लगभग 30 फीट (8 मीटर) बड़ा है, जो अब तक निर्मित सबसे लंबा एयरक्राफ्ट है। यह विमान बिना पुन: तेल भरवाए तीन हफ्तों तक बिना रुके उडऩे में सक्षम है और यह विश्वभर में कठिन क्षेत्रों की यात्रा करेगा तथा जोखिमभरे क्षेत्रों में सहायता पहुंचाएगा।    विमान के निर्माण में लगभग 6 अरब यूरो का खर्च आएगा और वह संप्रेषणों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।  अल्प कार्बन वाला यह विमान कार्गो विमान से लगभग 70 प्रतिशत ज्यादा पर्यावरण-अनुकूल है, क्योंकि इसमें इनर्ट हीलियम भरा जाता है। यह 50 टन तक माल और यात्री ढोने में सक्षम है। इसे निगरानी और संप्रेषण के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।  यह रिमोट कंट्रोल से लैंड कर सकता है और पानी पर भी उतरने में सक्षम है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news