सामान्य ज्ञान

ताओ धर्म
21-Mar-2022 11:14 AM
 ताओ धर्म

ताओ धर्म चीन में उत्पन्न धर्म है , जो ईसा दूसरी शताब्दी में शुरू था और अब तक इस का कोई 1800 वर्ष पुराना इतिहास रहा है । ताओ धर्म में प्राकृतिक आराधना होता है और इतिहास में उस की बहुत सी शाखाएं थीं ।

अपने विकास के कालंतर में ताओ धर्म धीरे-धीरे दो प्रमुख संप्रदायों में बंट गया , एक है  आनचनताओ पंथ और दूसरा है चङ यीताओ पंथ , जिन का चीन की हान जाति में बड़ा प्रभाव होता है । ताओ धर्म में प्रवेश का नियम स्पष्ट व ठोस नहीं होने के कारण इस के अनुयायियों की संख्या गणना  मश्किल है । अब चीन में कुल 1500 से ज्यादा ताओ विहार हैं, जिन में धार्मिक व्यक्तियों की संख्या 25 हज़ार है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news