सामान्य ज्ञान

वुथाई पर्वत का बौद्ध मंदिर
22-Mar-2022 11:41 AM
वुथाई पर्वत का बौद्ध मंदिर

चीन के शानसी प्रांत का वुथाई पर्वत देश के बौद्ध धर्म का सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थान है । पर्वत पर 58 प्राचीन बौद्ध मंदिर सुरक्षित हैं , जिनमें थांग राजवंश में निर्मित मशहूर नानछान मठ और फ्वोक्वांग मठ शामिल हैं ।

नानछान मठ अर्थात दक्षिण ध्यान मठ चीन में अब तक सुरक्षित सब से पुराना काष्ठ बौद्ध मंदिर है । फ्वोक्वांग अर्थात बुद्ध आलोक मठ में चीन के विभिन्न एतिहासिक कालों में विभिन्न वास्तु शैली पर निर्मित निर्माण एकत्र हुए है , मंदिर की वास्तु कला , मूर्ति कला , भित्ति चित्र तथा लिपिकृति चार किस्मों के करिश्मा माने जाते हैं ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news