विचार / लेख

दिल का दहलना
22-Feb-2023 12:30 PM
दिल का दहलना

फोटो : सोशल मीडिया

-प्रकाश दुबे

बाबा वेलेंटाइन के भक्तों को भिगोता पूर्वोत्तर में बहार का सप्ताह आरंभ हुआ। गौरा के साथ नटराज महाशिवरात्रि बूटी प्रसादी बांटने आ पहुंचे। जुडऩे और जी जुड़ाने के मौसम में कामरूप में सूर्योदय के साथ अनोखा ऐलान हुआ-आप सबको प्रेम के त्यौहार वेलेंटाइन दिवस की शुभकामना। अवयस्क रिश्तेदारों की विवाह बाद गिरफ्तारी के बाद घबराए यात्रियों के चेहरों पर भी मुस्कान पुत गई। विमान यात्रियों को देशभक्तों की सूचना दी जाती है। 1857 के सेनानायक तात्या टोपे की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए बताया गया- फिरंगियों की मदद कर रहे सिंधिया के ग्वालियर इलाके पर तात्या टोपे ने कब्जा कर लिया था। गोरिल्ला युद्ध विशेषज्ञ तात्या टोपे के बारे में हवाई अड्डों पर जारी घोषणाओं की नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जानकारी  भले न हो, विमानतल पर उनकी होर्डिंग कंपकंपाई होगी। होर्डिंग में  मुस्कराते मंत्री माल ढुलाई यानी कार्गो कार्यालय खुलने पर पूर्वोत्तर की जनता को बधाई देते नजऱ आ रहे थे। अरुणाचल, मिजोरम 20 फरवरी को राज्य बने।

तिथि और मुहूर्त का अमृत बाजार
अंक गणित में प्रधानमंत्री को अच्छे नंबर मिलते थे या ममता बनर्जी को? हो सकता है, इस जानकारी के आड़े राष्ट्रीय गोपनीयता कानून डंडा लेकर खड़ा हो। आंकड़ों के खेल में दोनों अंकशास्त्रियों को मात देते हैं। दोनों के जासूस एक दूसरे की शतरंजी चाल पर बारीक नजऱ रखते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की पहल के कारण 16 फरवरी से आदि महोत्सव शरू हुआ। वह भी राजीव गांधी के नामपट्ट पोत कर हाकी के जादूगर ध्यानचंद को समर्पित स्टेडियम में। विधानसभा चुनाव और 2024 की लोकसभा तैयारी में इसका महत्व समझते हुए देश के दूरदराज इलाकों से जनजातीय कारीगर, उद्योजक, कलाकार, पाक विशेषज्ञ बुलाए गए हैं। मुख्यमंत्री ममता ने उसी दिन पश्चिम बंगाल के जंगलमहल क्षेत्र में बांकुरा में जल धरो, जल भरो योजना में चार सौ पोखर सहित चार अरब रुपए की योजनाएं शुरु कीं। पश्चिम मेदिनीपुर में सात सौ करोड़ लागत वाली 96 योजनाएं पहले ही शुरु की जा चुकी हैं। वर्ष 2019 में जंगल महल की सारी लोकसभा सीटें प्रधानमंत्री की पार्टी के पास चली गई थीं। ममता उनकी वापसी चाहती हैं। अमृत बाजार पत्रिका का स्थापना दिवस


स सडक़ का
 डॉ. टी आर पारिवेंदर को संसद में भले लोकसभा सदस्य के रूप में जाना जाता हो, उनकी असली पहचान शिक्षाशास्त्री की है। तमिलनाडु के एस आर एम विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालय के समकक्ष मान्यता दी है। पेरम्बलूर से चुनाव लड़ते समय संस्थापक-कुलपति पारिवेंदर ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया था। हर बरस तीन सौ विद्यार्थी के हिसाब से आंकड़ा हजार के आसपास है। बर्मिंघम विवि से मानद डाक्टरेट पाने वाले सांसद पारिवेंदर ने विशेष दीक्षांत समारोह में गाजियाबाद केंपस में राष्ट्रीय राजमार्ग और सडक़ परिवहन मंत्री नितीन गडकरी को मानद डाक्टरेट से विभूषित किया। उसी दिन केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने चीनी मिल में इथानाल संयंत्र का शिलान्यास किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अमित भाई की मौजूदगी और प्रधानमंत्री की तस्वीरों से काम चलाया। पानीपत से मराठे वापस लौटते हैं। इथानाल के लिए अभियान चलाने वाले गडकरी समारोह से करीब सौ किलोमीटर दूरी पर थे। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ऐतिहासिक लाहौर बस यात्रा का दिन।


नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है
राजनीति में डिग्री के बजाय फब्तियां सहने के लिए गैंडे के लिए गैंडे की चमड़ी अधिक मूल्यवान होती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खुराफात करने की अतिरिक्त योग्यता है। उन्होंने सूचना अधिकार के अंतर्गत गुजरात विश्वविद्यालय से प्रधानमंत्री की स्नातकोत्तर डिग्री मांगी। 1983 में दी गई एम ए की कथित डिग्री देने का निर्देश दिया गया, यह पहला अचम्भा। गुजरात में लंबे समय पत्रकारिता कर चुके उदय माहोरकर इन दिनों केन्द्रीय सूचना सलाहकार हैं। वे ही बता सकते थे। दूसरा अचम्भा यह, कि गर्वीले गुजरात के दिल्ली जा बसे सालिसिटर जनरल तुषार मेहता गुजरात उच्च न्यायालय में विवि की तरफ से जिरह करने पहुंचे। तुषार भाई ने दलील दी, उस पर किसी को अचम्भा नहीं हुआ। उन्होंने सवाल किया-केजरीवाल कहते हैं कि मैं अपनी डिग्री दिखाता हूं। प्रधानमंत्री अपनी दिखाएं। बचकानेपन भरी उत्सुकता की खातिर सूचना के अधिकार का उपयोग किया जा सकता है? इससे कौन सा सार्वजनिक हित सधेगा? बात में दम है। तभी सारी दलीलें सुनने के बाद उच्च न्यायालय ने कहा-फैसला बाद में सुनाएंगे।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने 1947 में 20 फरवरी को भारत आजाद करने की घोषणा की थी। आजादी मिली-15 अगस्त को।
(लेखक दैनिक भास्कर नागपुर के समूह संपादक हैं)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news