विचार / लेख

स्टार्टअप के नाम पर देश की सबसे बड़ी ठगी
12-Apr-2023 4:03 PM
स्टार्टअप के नाम पर देश की सबसे बड़ी ठगी

डॉ. संजय जोठे

स्टार्टअप का नाम सुनते ही लोग भावुक हो जाते हैं। शार्क टैंक जैसे प्रोग्राम देखकर देश के अधिकांश युवा आज इंटरप्रेन्योर बनने के ख्वाब देखने लगे है ऐसे माहौल का फायदा उठाकर कुछ मॉडर्न ठगो ने डिजीटल मार्केटिंग का सहारा लेकर एंजल इन्वेस्टर, फंडिंग, नेटवर्किंग के नाम पर लोगों को करोड़ों का चूना लगाया गया है।

हम बात कर रहे हैं वर्ल्ड स्टार्टअप कन्वेंशन के प्रोग्राम की जो 24 मार्च से 26 मार्च को नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित किया गया।

वल्र्ड स्टार्टअप कन्वेंशन’ को डिजिटल वर्ल्ड में दुनिया का सबसे बड़ा फंडिंग फेस्टिवल (world's biggest investment festival) कहकर प्रचारित किया गया शुरूआत में तो ऐसा दावा किया गया कि, इस इवेंट में सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोसी सोन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ,टेस्ला के एलन मस्क, गौतम अडानी, सिकोइया और टाइगर ग्लोबल जैसे बिजनेस लीडर्स इसमें शामिल होंगे। फिर बाद में नितिन गडकरी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आने की बात की गई पर सारे दावे खोखले निकले और जब कन्वेंशन वाले दिन 8000 रुपये के टिकट  खरीदकर लोग कार्यक्रम  स्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि ये फंडिंग फेस्टिवल एक बहुत बड़ा घोटाला है।

इस इवेंट के तथाकथित आयोजक ल्यूक तलवार और अर्जुन चौधरी थे इनकी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी से प्रभावित होकर इस इवेंट में भाग लेने के लिए देश भर से 1000 से अधिक स्टार्टअप कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे, विश्व स्टार्टअप सम्मेलन में निवेश हासिल करने की उम्मीद में बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, गुरुग्राम, भोपाल, इंदौर लखनऊ, कानपुर, कोलकाता, दिल्ली,  ग्रेटर नोएडा समेत देशभर कई शहरों से हजारों यूवा आए और सब ठगा गए क्योंकि जैसा बताया गया था वैसा कुछ भी नहीं था

आयोजकों ने दावा किया था कि इस इवेंट में नए स्टार्टअप में पैसा लगाने को इंटरेस्टेड  1,500 से ज्यादा संस्थागत निवेशक और 9,000 से ज्यादा एंजल इन्वेस्टर शामिल हो रहे हैं और यह सभी निवेशक दुनियाभर के 50 देशों से यहां आ रहे हैं।

इन्वेस्टमेंट का लालच दिखाकर नए बच्चों से इवेंट में में शामिल होने के नाम पर मोटी फीस वसूली की गई है। स्टार्टअप डेलीगेट पास 6,990 रुपये का बेचा गया इन्वेस्टर डेलीगेट पास 25,000 का दिया गया। यहां तक कि सिर्फ देखने आने वाले का विजिटर पास 1,990 रुपये का दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर नए स्टार्टअप को एक छोटा सा बूथ या स्टॉल लगाने के लिए 19,990 प्रति वर्गफुट की दर से जगह का किराया चुकाना पड़ा और न्यूनतम 9 वर्गफुट की जगह लेनी अनिवार्य थीं।

यानी कुल मिलाकर करोड़ों की लूट लोगों ने देश भर से आने जाने में जो खर्च किया वो तो अलग ही है।  इस इवेंट के स्पॉन्सर्स को भी जमकर चूना लगाया गया बेंगलुरु स्थित ष्ठ2ष्ट स्टार्टअप बैम्ब्रू ने वर्ल्ड स्टार्टअप कन्वेंशन का प्रायोजक बनने के लिए  50 लाख से अधिक खर्च किए।

अब आप पूछेंगे कि इतनी बडी भ्रामक कहानी पर लोगों ने यकीन कैसे कर लिया? जवाब है डिजीटल मार्केटिंग, अखबारों में न्यूज की स्टाइल में इस प्रोग्राम के विज्ञापन छपवाए गए और ये जो नए नए सोशल मीडिया के इंफ्लूएंसर बने है उनसे भी प्रयोजको ने इस इवेंट का खूब प्रमोशन करवाया।

आयोजकों ने लेखक चेतन भगत, अंकुर वारिकू, राज शामनी, और एमबीए चायवाला प्रफुल्ल बिल्लोर जैसे तथाकथित सेलेब्रिटी से अपने इवेंट की मार्केटिंग कराई। लोग इनके झांसे में आ गए और जमकर बेवकूफ बने  इसलिए ही बार बार कहते हैं कि इन तथाकथित सेलिब्रिटी लोगों को फॉलो करने के चक्कर में न पड़े अपनी अक्ल का इस्तेमाल करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news