विचार / लेख

मेहनतकश औरतों की दबंगई को सलाम
03-Oct-2023 4:26 PM
मेहनतकश औरतों की दबंगई को सलाम

  विष्णु नागर

दिल्ली में अब ई रिक्शा बहुत चलने लगे हैं।मेट्रो स्टेशन से नियमित रूप से चलनेवाले ई रिक्शा पांच सवारियों के बगैर अकसर नहीं चलते। वहां साइकिल रिक्शा भी मिलते हैं मगर अधिकतर मैं ई रिक्शा लेता हूं।

खैर कहानी कुछ और कहना चाहता हूं, जो वैसे कहानी भी नहीं है।

हमारे मेट्रो स्टेशन से ई रिक्शा चलाने वाली चालीस-पैंतालीस साल की एक काफी दबंग औरत है। मतलब दूसरे ई रिक्शा वाले पुरुष उसे दबा नहीं सकते। उसके व्यक्तित्व में ही ऐसी दबंगई समाई हुई है। वह कुछ मोटी है मगर थुलथुल नहीं। पता नहीं उसके घर के हालात कैसे हैं? क्यों वह यह काम करती है? हो सकता है खाना बनाने या बर्तन साफ करने झाड़ू लगाने जैसे स्त्रियोचित समझे जानेवाले काम उसे रास न आए हों और उसने यह काम चुना हो, हालांकि ई रिक्शा तो अभी तीन- चार साल पहले चलने लगे हैं, इसके पहले पता नहीं क्या करती होगी? उसकी दबंगई आत्मरक्षात्मक है। शायद मर्दों की दुनिया में किसी गरीब घर की उस औरत ने आत्मसम्मान से जीने के क्रम में पाया हो कि गुजर करने का यही रास्ता है। शायद बचपन से ही यह दबंगई उसके हिस्से आई हो।

जो हो, वह अपने ग्राहकों के प्रति सम्मानजनक और विनम्र है। कोई टेढ़ा ग्राहक फंस जाता होगा तो अपनी जोरदार आवाज़ और व्यक्तित्व से उसे ठीक भी कर देती होगी, जो उचित है।

ऐसी ही एक दबंग ई रिक्शा ड्राइवर मैंने दिलशाद गार्डन के मेट्रो स्टेशन पर भी देखी थी और उसके रिक्शा में कुछ दूर तक सफर किया था। यह पहले वाली जितनी ऊंची-पूरी नहीं मगर व्यक्तित्व में वही अक्खड़पन है। मैं उसके रिक्शा में बैठने लगा तो दूसरे ई रिक्शा ड्राइवर ने मुझे फुसलाया कि मैं आकर उसके रिक्शे में बैठूं। जब मैंने कहा कि नहीं तो उसने कहा कि यह बीस रुपये लेगी, मैं दस, तो भी मैंने कहा, नहीं। मेरा ख्याल था कि यह उस जगह घूम कर जाती होगी पर मेरा ठिकाना तो सबसे पहले आया, जिसके वैसे दस रुपए ही बनते हैं। मैंने दस दिए तो उसने कहा, बाबूजी बीस लगेंगे। मेरे ई रिक्शा में बीस ही लगते हैं।

कोई पुरुष ई-रिक्शा ड्राइवर होता तो बहस करता, उसे मैंने चुपचाप बीस दिए। उस समय मेरे दिमाग में एक ही बात आई कि एक औरत ई रिक्शा चला रही है, इस खतरनाक समय और शहर में तो उसकी इस दबंगई को सलाम।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news