विचार / लेख

हिंदी के साथ सबसे ज्यादा धोखा किसने किया है?
23-Mar-2024 2:15 PM
हिंदी के साथ सबसे ज्यादा धोखा किसने किया है?

- प्रियदर्शन

हिंदी के साथ सबसे ज़्यादा धोखा किसने किया है?

1 हिंदी के लेखकों-प्राध्यापकों ने, जिन्होंने जानबूझकर या नासमझी में ऐसी हिंदी विकसित की जो आमजन की भाषा नहीं थी।

2 हिंदी के बुद्धिजीवियों ने, जिन्होंने अरसे तक इस भाषा में किसी क्रांतिकारी विचार को लगातार हतोत्साहित किया।

3 मध्यवर्गीय समाज ने, जिसने अपने बच्चों को हिंदी में पढ़ाना बंद कर दिया और वह जड़ ही सुखा दी जिस पर हिंदी का वृक्ष बढ़ता।

4 उन हिंदी प्रेमियों ने जिन्होंने बाक़ी भारतीय भाषाओं के साथ लगभग विद्वेष भरा रिश्ता रखा। बांग्ला, मराठी, तमिल, तेलुगू सीखने से परहेज किया।

5 संस्कृत के उन पुजारियों ने, जो बताते रहे कि हिंदी तो संस्कृत की बेटी है और उसका रिश्ता स्थानीय बोलियों से काट दिया।

6 संविधान-निर्माताओं ने, जिन्होंने हिंदुस्तानी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्वीकार नहीं किया। (क्या ही अच्छा होता कि हम एक ऐसी भाषा के लेखक-पाठक होते जिसकी दो-दो लिपियां संभव हो सकती थीं।)

7 अंग्रेजी के आतंक के मारे उन लोगों ने, जो मानते रहे कि सिर्फ अंग्रेजी में ही ज्ञान-विज्ञान और विशेषज्ञता संभव है, जिनकी वजह से अंग्रेजी ऐसी अपरिहार्य हो गई कि सभी भारतीय भाषाओं की मालकिन बन गई है।

8 हिंदी के संपादकों ने। ज़्यादातर खऱाब लेखक रहे और खऱाब लेखन को प्रोत्साहित करते रहे। वही लोग बाद में पुरस्कर्ता भी हुए और खऱाब परंपरा को पुरस्कृत करते रहे।

9 हिंदी के पत्रकारों ने, जिन्होंने एक तेजस्वी परंपरा को कीचड़-कीचड़ कर दिया। प्रतिरोध की भाषा भूल समर्पण के खेल में लग गए।

10 सार्वजनिक संस्थानों में बैठे हिंदी अफसरों ने, जो अबूझ कंकडऩुमा अनुवाद करते-करवाते हुए हिंदी को बदनाम करते रहे, अपने दफ्तरों में हिंदी लागू नहीं करवा पाए और खऱाब पत्रिकाएं निकालते रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news