सामान्य ज्ञान

फाइटर जेट जे-20
06-Nov-2020 11:47 AM
फाइटर जेट जे-20

चीन के फाइटर जेट जे-20 की चर्चा सालों से हो रही है। चीन ने 1 नवम्बर 2016 को ज़ुहाई एयर-शो में पांचवी पीढ़ी के स्टेल्थ लड़ाकू विमान जे-20 को प्रदर्शित कियौ।  यह चीन का स्वदेश निर्मित स्टेल्थ विमान है, चीन अमेरिका के बाद स्टेल्थ विमान बनाने वाला दूसरा देश है।  इसकी कुल लंबाई 20 मीटर है तथा इससे कम और लंबी दूरी की हवा से हवा में मार कर सकने वाली मिसाइल दागी जा सकती हैै। 
यह विमान 2100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकता हैै। पाकिस्तान ने चीन के इस लड़ाकू विमान के निर्यातक संस्करण को खरीदने की इच्छा  व्यक्त की है। 
चीन ने जे-20 के निर्यातक संस्करण को एफसी-31 नाम दिया हैै।   जे-20 एक स्टेल्थ फाइटर जेट है, यानी यह रडार को धोखा दे सकता हैै।  जे-20 को चेंग्दू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज ने बनाया है।  कुछ लोग जे-20 की तुलना लॉकहीड मार्टिन के एफ-22 रैप्टर से करते हैंै। वर्ष 2011 में जे-20 की पहली टेस्ट फ्लाइट हुई थीै।  जे-20 कम और लंबी दूरी की एयर टू एयर मिसाइल दाग सकता है।  इसमें एक ही पायलट की जगह हैै। इसकी कुल लंबाई 20 मीटर हैै।  हाथियारों के साथ इसका वजन 32 हजार 92 किलो होता हैै।  जे-20 2100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकता हैै।  अब तक सिर्फ अमेरिका के पास स्टेल्थ फाइटर जेट थौ। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news