सामान्य ज्ञान

मक्खी के कितने दाँत होते हैं?
06-Nov-2020 11:50 AM
मक्खी के कितने दाँत होते हैं?

मक्खियों के दाँत नहीं होते। उनके मुँह के भाग कुछ ऐसे होते हैं जो स्पंज की तरह काम करते हैं और भोजन को सोख लेते हैं। इसलिए उनका भोजन तरल होना चाहिए। 
मक्खी की जीभ उस स्ट्रॉ जैसी होती है जिससे हम ठंडा पेय पीते हैं। जब मक्खियाँ दूसरे कीड़ों को खाती हैं तो भी उनके भीतरी भाग को चूसती हैं। जब वो हमारे भोजन पर बैठती हैं तो उस पर उलटी करती हैं। इस उलटी में जो पाचक रस, एन्ज$ाइम और लार होती है वह उस भोजन को पिघलाती है जिससे मक्खी उसे चूस सके। मक्खी क्योंकि जगह-जगह बैठती है इसलिए उसके कीटाणु उसके मुँह पर चिपक जाते हैं और जब वो भोजन पर उलटी करती है तो वो कीटाणु भी वहाँ पहुँच जाते हैं। इसीलिए ऐसी जगह खाना खाना ख$तरनाक होता है जहाँ मक्खी बैठ रही हों। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news