गरियाबंद

खाद की किल्लत, कांग्रेसियों ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन
08-Aug-2021 7:32 PM
खाद की किल्लत, कांग्रेसियों ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अगस्त।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस के आह्वान पर ब्लाक कांग्रेस नवापारा के तत्वावधान में पं. दीनदयाल उपाध्याय चौक में शुक्रवार को केंद्र सरकार के गलत नीतियों के चलते छत्तीसगढ़ में किसानों को रासायनिक खाद बीज की किल्लत कमी को देखते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। 

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक धनेन्द्र साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से राज्य सरकार ने खरीफ  2021 सीजन हेतु केंद्र सरकार से 11.75 लाख मिट्रिक टन रासायनिक खाद उर्वरक की मांग की गई थी लेकिन माह जुलाई तक छत्तीसगढ़ को मात्र 5.26 लाख मिट्रिक टन ही प्रदाय किया गया है यह किसान विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश में रासायनिक खाद एवं बीज की भारी कमी बनी हुई है। जिससे किसान काफी परेशान है। 

श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार किसानों को उपलब्ध कराने वाली रासायनिक खाद्य की कमी देखी जा रही है। राज्य सरकार के कृषि विभाग और कृषि मंत्री की जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार को भेजे गए मांग पत्र के अनुसार केंद्र सरकार राज्य सरकार की डिमांड के हिसाब से रासायनिक खाद उपलब्ध नहीं करा रही है। छत्तीसगढ़ में रासायनिक खाद की कमी से किसानों को धान और अन्य वर्षाकालीन फसलों को देने वाली खाद की मात्रा नहीं पहुंच पा रही है जिससे किसान सोसाइटी रेट से अधिक दर पर खाद बीज विक्रय करने वाले निजी दुकानदारों से खाद खरीद रहे हैं। जिससे उनकी फसल में लगने वाला खर्च भी बढ़ रहा है और उनकी आय भी कम हो रही है। 

कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता रतीराम साहू, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, पार्षद संध्या राव, अजय साहू, हेमन्त साहनी, एल्डरमेन रामा यादव, शाहिद रज़ा, दीपाली राजपूत, स्वर्णजीत कौर, निर्माण यादव, सुनील जैन, महबूब चांगल, टिकेश्वर गिलहरे, राजा चावला, राकेश सोनकर, गणपत साहू, तरुण कंसारी, बल्लू साहू, यादवेंद्र ठाकुर, विक्रम भोई, विक्की साहू, विनोद कंडरा, वीरेन्द्र राजपूत, अजय गाड़ा, सौरभ सोनी, मानसिंग ध्रुव, राजू सोनी, सरपंच राजू पाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। धरना प्रदर्शन उपरांत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news