गरियाबंद

जिपं सामान्य सभा में सदस्यों ने उठाए जनहित से जुड़े मुद्दे
08-Aug-2021 7:33 PM
जिपं सामान्य सभा में सदस्यों ने  उठाए जनहित से जुड़े मुद्दे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 अगस्त।
जिला पंचायत गरियाबंद की सामान्य सभा की बैठक 6 अगस्त को आयोजित की गई थी। जिसमें पूर्व में की गई बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा, 15 वें वित्त योजनांतर्गत कार्यों की समीक्षा, जिला पंचायत विकास निधि 2020-21 व 2021-22 की कार्ययोजना संबंधित, पीएमजीएसवाई अंतर्गत सडक़ों के नवीनीकरण व संधारण हेतु सडक़ों का अनुमोदन, जल संसाधन विभाग अंतर्गत नहर लाइनिंग कार्य की आय व्यय, नहरों के मरम्मत व खरीफ पेट्रोलिंग के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष के परामर्श से अन्य विषयों पर चर्चा हुई। 

इस दौरान अपने चिरपरिचित अंदाज में राजिम क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू एवं रोहित साहू ने जिला पंचायत के पटल पर जनहित से जुड़े सवाल दागे और उनके त्वरित निराकरण की माँग रखी। 

जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने बैठक के एजेंडे पर चर्चा रखते हुए जलसंसाधन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और पैरी परियोजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों का लेखा जोखा की समीक्षा करते हुए नहर लाइनिंग के कार्य में आय-व्यय की जानकारी माँगी और विभाग के जवाब से असंतुष्ट होकर तत्काल जांच की मांग की। जिस पर अन्य विभागीय अधिकारियों के जाँच दल गठित कर संबंधित क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य को साथ लेकर 15 दिन के भीतर जाँच की बात जिला पंचायत सीईओ द्वारा की गई। इसके अतिरिक्त जलसंसाधन विभाग के बांध व नहरों के पीसवर्क मरम्मत की जानकारी भी चंद्रशेखर साहू द्वारा पटल पर माँग की गई साथ ही 2020-21 में खरीफ पेट्रोलिंग में विभाग द्वारा एक भी कार्य नहीं करने व फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपए आहरण के मुद्दे पर सवाल खड़े किए जिस पर भी जांच शुरू करने का आश्वासन दिया गया। 

उन्होंने सहकारिता से जुड़े विषयों पर जिला पंचायत की बैठक में प्रमुखता से रखते हुए विभाग को घेरा और कहा कि आज खाद का संकट उत्पन्न हो गया है जिससे किसानों को दिक्कतें आ रही है सहकारिता विभाग खाद के अग्रिम भंडारण क्यों न कर पाई और किसानों को खाद के अग्रिम उठाव के लिए प्रेरित क्यों नहीं किया जाता? जिस पर विभागीय अधिकारियों ने आगामी सत्र से अग्रिम भंडारण और किसानों से अग्रिम उठाव कराने का आश्वासन दिया।

 जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने अपने क्षेत्र के सुरसाबांधा से जेंजरा मार्ग जर्जर होने की बात कही और इसके सुदृढ़ीकरण की मांग की इसके अलावा फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत बोडक़ी के आश्रित ग्राम जोगिडिपा के कमारपारा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय भवन जर्जर होने के मामले को रखते हुए स्कूल के नए भवन निर्माण कराने की माँग पटल पर रखी।

फर्जी शिक्षक भर्ती पर अब तक कार्यवाही क्यों नहीं - रोहित साहू
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक दो के सदस्य रोहित साहू ने फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहे शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की और कहा कि पूर्व में कई बार इस मुद्दे को प्रमुखता से रखा गया है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं कि गई। यह बेरोजगार युवाओं के अधिकारों पर कुठाराघात है जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ द्वारा तबादला किए गए फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अरण्ड के सचिव को विधायक के कहने पर जनपद पंचायत सीईओ द्वारा भारमुक्त नहीं किए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए जिला पंचायत सीईओ के आदेश की अवमानना करार दिया। जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने 4 दिनों के भीतर संबंधित पंचायत सचिव के तबादले की बात कही। सदस्य रोहित साहू ने कृषि विभाग के उपसंचालक को घेरते हुए कहा कि अब तक किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि क्यों नहीं दी गई जिस पर कृषि विभाग उपसंचालक द्वारा जानकारी दी गई कि किसानों के खाते में अब राशि समायोजन शुरू हो गया है। इसके अलावा उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा अभी तक जिले के दिव्यांगजनों को ट्राइसिकल, बैशाखी, श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, मोटराइज्ड साइकिल नहीं मिलने पर सवाल किया गया जिस पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी द्वारा 15 दिवस के भीतर उपकरण खरीदी कर हितग्राहियों को आबंटित करने की बात कही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news