गरियाबंद

धरना-प्रदर्शन कर विधायक अमितेश ने केंद्र सरकार से पूछे सवाल
08-Aug-2021 7:34 PM
धरना-प्रदर्शन कर विधायक अमितेश  ने केंद्र सरकार से पूछे सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 अगस्त।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर राजिम के पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक अमितेश शुक्ल ने तीखा हमला करते हुए धरना प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र की भाजपा सरकार पर सवाल पूछे। जिसमें राज्य सरकार द्वारा 11.75 लाख टन रासायनिक उर्वरको की आपूर्ति की मांग की गई है, जिसमें राज्य को जुलाई तक मात्र 5.26 लाख मैट्रिक टन रासायनिक खाद प्रदान किया गया। जो मांग का मात्र 45 प्रतिशत है। 

छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा 5.50 लाख टन यूरिया की मांग की गयी है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा 2.32 लाख टन यूरिया ही प्रदान किया गया है। जो मात्र मांग का 42 प्रतिशत है। इसी तरह डीएपी खाद की मांग 3.20 लाख मैट्रिक टन माँगा गया लेकिन केंद्र ने अब तक 1.21 लाख टन प्रदान किया है जो की मांग का मात्र 38 प्रतिशत है। एनएपी के उर्वरक 80 मैट्रिक टन की मांग के बदले अब तक 45 हजार मैट्रिक टन आपूर्ति की गयी है, जो मांग का 60 प्रतिशत है। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 1.50 लाख मैट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट के मांग के विरुद्ध 80 हजार मैट्रिक टन उर्वरक ही मिला है, जिस पर भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता जवाब क्यों नहीं दे पा रही है? 

श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार किसान हितैषी है, जो किसानों के हित में अनेकों योजनाएं चला रही है। छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सरकार है। भूपेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसानों और हितग्राहियों तक सीधे पहुंचा रही है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व महामंत्री विकास तिवारी एवं आभार जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री मनीष दुबे, रामकुमार साहू, कमल भारती सहदेव बंजारे, मोतीलाल साहू, आनंद शर्मा, सुनिल तिवारी, गिरीश राजानी, रामकुमार गोस्वामी, हरिशंकर श्रीवास्तव सुघरमल आडे, प्रीती पाण्डेय, रोशनी गोस्वामी, रामनरायण साहू, कुलेश्वर साहू, टिकम तारक, सुंदर साहू, मंजू निषाद, दुर्गा सोनी, प्रकाश साहू, रामप्रकाश देवांगन, लालचंद मेघवानी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में एसडीएम जीडी वाहिले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news