गरियाबंद

नवागांव गौठान देश के सामने बना मिसाल-धनेन्द्र
09-Aug-2021 4:57 PM
नवागांव गौठान देश के सामने बना मिसाल-धनेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 अगस्त।
तेरह एकड़ में फैले प्रदेश के नंबर वन गौठान नवापारा के नवागांव में हरेली पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में जुटे मातृशक्तियों, छोटे बच्चों ने कुर्सी दौड़, फुगड़ी, नारियल फेंक, भौंरा प्रतियोगिता में अपना करतब दिखाते हुए उपस्थित भीड़ से जमकर तालियां बजवाई। गौठान की असली हरियाली यहां हर किसी को देखने को मिला। तेरह एकड़ क्षेत्र में फैले गौठान के भीतर तरह, तरह की सब्जियां जहां आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है वहीं सैकड़ों मवेशियों के लिए पर्याप्त चारा का इंतजाम यहां देखने को मिल रहा है।

राज्य सरकार की योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी और रोका-छेका की असली तस्वीर को साकार किया है यहां के युवा सरपंच भागवत साहू ने। हरेली के मौके पर पहुंचे क्षेत्र के विधायक धनेन्द्र साहू और अफसरों की टीम ने इस गौठान और यहां के इंतजाम तथा सब्जी बाड़ी की खेती को देखकर न केवल गदगद हुए बल्कि जी भरकर सरपंच की पीठ थपथपाई।

विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि रायपुर जिला में यह गौठान नंबर वन है और इसे बनाया है यहां के युवा सरपंच भागवत साहू ने। इनके लगन, परिश्रम और ईमानदारी पूर्वक सरकार की योजना को सफल करने के एवज में यहां जितना भी फंड की आवश्यकता होगी हम देंगे। इसमें कोई कमी नही होगी। हमें गर्व होता है कि शासन की योजना को साकार करने में यह छोटा सा गांव, नवागांव देश के सामने मिसाल बना है। नतीजा चाहे कोई भी चीज का हो ऐसे ही नही आता। इसके लिए मेहनत की जरूरत होती है। 

इस गौठान को देखने के बाद मेहनत साफ नजर आता है। इसे एक तरह से प्रयोगशाला भी कह सकते है इस गौठान को मॉडल गौठान के रूप में भी देखा जा सकता है। विधायक श्री साहू ने कहा कि किसी भी योजना में विश्वास अर्जित करना कोई छोटी, मोटी बात नही है। जो यहां देखने को मिल रहा है। श्री साहू ने कहा कि पुरखों से हमें विरासत में बहुत सारी चीजें मिली है जिसे संभाल कर रखना एक तरह से मुश्किल का काम है। विधायक श्री साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुक्त कंठ से तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री है वे हमारे परंपरा को हमारी संस्कृति को जीवित करने का जो प्रयास किया है यह काबिले तारीफ है। हमारी संस्कृति, परंपरा, खेलकूद अनमोल धरोहर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी के स्वप्न को साकार किया है। गांधीजी कहते थे कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। जो यहां देखने को मिल रहा है। 

प्रारंभ में विधायक श्री साहू ने विभिन्न कार्यशाला भवन का लोकार्पण कर अपनी शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही कृषि औजारों की पूजा और गौ माता को आंटे का लोंदी खिलाया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर बधाई दी। समारोह की अध्यक्षता कर रही जनपद अध्यक्ष देवनंदनी साहू ने कहा कि हरेली एक ऐसा पर्व है जिसमें हम सभी कुल देवी, देवताओं की पूजा अर्चना करते है। कृषि औजारों की पूजा करते है इसके साथ ही धन, धान्य की भरपूर भंडार भरने की कामना करते है। सभापति कमला साहू ने बधाई और शुभकामना दी। सरपंच भागवत साहू प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए कहा कि अच्छी फसल की खुशी की कामना लिए हरेली का पर्व हम किसान मनाते है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बनाए योजना के तहत हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति, रीति, रिवाज को जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता पूर्व उपाध्यक्ष रतीराम साहू, माटी कला बोर्ड के सदस्य कृष्णा चक्रधारी, विधायक प्रतिनिधि चंद्रहास साहू, सीईओ श्री वर्मा, उप सरपंच छबीली साहू, सचिव जेठूराम यादव, रोजगार सहायक यादराम पटेल, पंच शिवनारायण साहू, सुखराम यादव, रोहित साहू, संतोष चक्रधारी, दशोदा साहू, रामकली सिन्हा, जानकी ध्रुव, मेमीन साहू, बिंदु सिन्हा, हेमलता साहू, गायत्री सिन्हा, रूखमणी साहू सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियां, किसान, मजदूर मौजूद थे। खेलकूद का बहुत ही अच्छे ढंग से संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू और रेखा तिवारी ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news