गरियाबंद

अधिक दाम पर खाद बेचा
25-Aug-2021 9:42 PM
अधिक दाम पर खाद बेचा

888 बोरी यूरिया जब्त, विक्रय पर प्रतिबंध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 अगस्त।
कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश पर आज दोपहर गरियाबंद के विभिन्न खाद विक्रेता संस्थानों पर छापामार कर कार्रवाई की गई। अपर कलेक्टर ह जे.आर. चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद विश्वदीप के मार्गदर्शन में कृषि, राजस्व एवं सहकारिता विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई। 

स्थाीय गरियाबंद के लक्ष्मी बीज भण्डार में किसान मनकराम ग्राम खरता निवासी द्वारा 2 बोरी यूरिया 800 रूपये में खरीदना पाया गया, जबकि 1 बोरी यूरिया का निर्धारित दर 266 रूपये 50 पैसा है। निर्धारित दर से अधिक दर पर खाद बेचे जाने के कारण उर्वरक अधिनियम के तहत स्टॉक में मौजूद 700 बोरी यूरिया, 491 बोरी सुपर फास्फेट, 360 बोरी सुपर फास्फेट दानेदार, 216 बोरी पोटाश एवं 196 बोरी प्रोम को जब्ती बनाकर आगामी आदेश तक विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

इसी तरह गांधी मैदान स्थित अभय बीज भण्डार का निरीक्षण किया गया। मौके पर ग्राम धवलपुर निवासी जितेन्द्र निषाद को 1 बोरी राखड़ सुपर फास्फेट को 600 रूपये में विक्रय करते पाया गया जबकि इसका निर्धारित दर 340 रूपये प्रति बोरी है। अभय बीज भण्डार में भी प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए स्टॉक में मौजूद 188 बोरी यूरिया, 90 बोरी ग्रोमोर, 3 बोरी डीएपी एवं 116 बोरी पोटाश जब्त कर आगामी आदेश तक विक्रय हेतु प्रतिबंध लगाया गया है।

ज्ञात हो कि क्षेत्र के किसानों से लगातार खाद के किल्लत एवं निर्धारित दर से अधिक दर पर बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। इसके अलावा सभी अनुविभागीय अधिकारी को अपने अपने क्षेत्रों में लगातार करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news