गरियाबंद

प्री-बीएड एवं प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा 29 को
28-Aug-2021 6:42 PM
प्री-बीएड एवं प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा 29 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 28 अगस्त। 
जिले में 5 परीक्षा केन्द्र बनाया गया। प्रथम पाली प्री.बी.एड. में 1044 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली प्री.डी.एल.एड. में 399 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
व्यापम द्वारा 29 अगस्त को प्री.बी.एड. एवं प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली में प्री.बी.एड. प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा अपरान्ह 2 से 4.15 बजे तक होगी। 

व्यापम को प्राप्त आनलाइन आवेदन के अनुसार जिला गरियाबंद में प्री.बी.एड. परीक्षा में 1044 एवं प्री.डी.एल.एड. परीक्षा में 399 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिले में 5 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। प्रवेश पत्र इंटरनेट के माध्यम से व्यापम के वेबसाईट से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को अपने साथ मूल पहचान पत्र, जिससे उनका पहचान किया जा सके, जैसे- वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ई-आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस एवं वर्तमान में बारहवीं परीक्षा की अंकसूची की मूल प्रति के साथ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा जारी किया गया।

 प्रवेश पत्र साथ में लेकर उपस्थित होने कहा गया है। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा हॉल में मोबाईल, कैल्कुलेटर, डिजीटल घड़ी एवं कंपास या पाउच लाना वर्जित है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर  भूपेन्द्र कुमार साहू को नोडल अधिकारी एवं  अनुपम आशीष टोप्पो को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

कोविड-19 महामारी से बचाव को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन के कोविड के संबंध में प्रावधान का पालन आवश्यक है, परीक्षार्थी मास्क लगा कर ही परीक्षा हाल में उपस्थित होंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news