गरियाबंद

गांव-गांव में कृषि कार्यशाला लगाने सौंपा ज्ञापन
28-Aug-2021 7:31 PM
गांव-गांव में कृषि कार्यशाला  लगाने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 अगस्त।
अंचल में कृषि कार्य जोरंो पर है। किसान अभी कृषि कार्य में व्यस्त है। किसानों के लिए कृषि ही मुख्य आय व जीविकोपार्जन का माध्यम रहता है। जनपद सभापति अर्चना डॉ. दिलीप साहू ने कहा कि क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण खेती कार्य पिछड़ रहा है। वहीं धान के पौधों में बीमारी लगने का भी खतरा है। ऐसे में वर्तमान समय मे बिना खाद व दवाई के किसानी सम्भव नहीं है। 

उन्होंने कहा कि बाजार में विभिन्न प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है और किसानों को जानकारी के अभाव में जो दवाई दुकान वाला देता है उसे छिडक़ाव करते है, जिससे सही ऊपज नहीं होने के कारण किसानों को उचित लाभ नहीं मिल पाता और बहुत से किसान घाटा में चले जाते है। किसान का आय निश्चित रहता है। 

इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए जनपद सभापति अर्चना डॉ.दिलीप साहू ने कृषि विभाग के उपसंचालक के नाम कृषि विकास अधिकारी बीआर साहू को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से सभापति ने मांग किया है कि गांव-गांव में कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से किसान कृषि कार्यशाला का आयोजन किया जाए ताकि किसान दवाईयों की जानकाी हो और फसलों में छिडक़ाव कर सके। जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news