गरियाबंद

प्रेमी के कहने पर 50 हजार व गहना चोरी कर पहुंची राजस्थान
29-Aug-2021 6:33 PM
प्रेमी के कहने पर 50 हजार व गहना चोरी कर पहुंची राजस्थान

प्रेमी-प्रेमिका को मैनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों को जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 29 अगस्त।
मैनपुरकला में 29 जुलाई को निहाल सिंग पिता स्व. सुन्दर सिग नेगी (71) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर से 50 हजार रूपये तथा चांदी का करधन, ऐंठी, पहूंची तथा सोने के झुमके, एक नग नेकलेस चोरी कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार मामला धारा 454, 380 के तहत विवेचना में लिया गया था। गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंद सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश कुमार डाण्डे के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस एवं समस्त स्टाफ के संदेह के आधार पर जाडापदर के एक राईस मिल में मैनपुरकला के एक संदेही लडक़ी लेश कुमारी (22)मैनपुरकला एवं उसके पति सुजल नंदवाना उर्फ गोंविद नंदवाना से चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व मोबाइल में ऑनलाईन पब्जी गेम खेलते हुए दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए जिस पर दोनों की बात मोबाइल के जरिए होने लगी। 

आरोपी युवक सुजल नंदवाना द्वारा लडक़ी लेश कुमारी को कहा गया कि वह उससे प्रेम करता है व उससे शादी करेगा। यह कहकर उसने लडक़ी लेश कुमारी को कोटा राजस्थान आने के लिए कहा, साथ ही उसने लडक़ी को अपने घर से उसके पिता द्वारा बनाए हुए गहने तथा रूपये-पैसे लेकर आने के लिए भी कहा जिस पर लडक़ी द्वारा उसे उसके पिता द्वारा किसी प्रकार का गहना उसकी शादी के लिए नहीं बनाना बताया किन्तु यह बताया कि उसके बड़े पिताजी के बहू के पास आलमारी में उसने गहने देखे हंै जिस पर आरोपी युवक द्वारा उसे गहने चोरी करके ले आने की बात कही।

आरोपी युवक के उकसाने पर लडक़ी ने अपने भाभी के कमरे की आलमारी खोलकर 28 जुलाई को उसमे रखे 50 हजार रूपये तथा आभूषण चोरी कर बैग में रख लिया और गहने व पैसे को लेकर राजस्थान कोटा चली गई। 

राजस्थान कोटा जाकर चोरी किए गए गहनों को सोनार दुकान में एक लाख 12 रूपये में बेच देना बताया, जिसमें से अधिक रकम को घूमने-फिरने, खाने-पीने मेें खर्च होना बाताया। लेश कुमारी एंव सुजल नंदवाना के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने व अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news