गरियाबंद

वर्षों के सपनों को साकार करें शासन - किशोर देवांगन
29-Aug-2021 7:12 PM
वर्षों के सपनों को साकार करें शासन - किशोर देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 अगस्त।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के औद्योगिक नगरी नवापारा एवं ऐतिहासिक, धार्मिक व पर्यटन की नगरी राजिम का वैभव सदा से रहा है। छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम जहां भगवान राजीवलोचन एवं कुलेश्वर नाथ विराजमान है। त्रिवेणी संगम अर्थात महानदी, पैरी व सोंढुल नदियों के संगम के रूप में राजिम का विशिष्ट पहचान है। सरकार यदि नवापारा राजिम शहर को मिलाकर राजस्व जिला बनाती है तो, यहां के व्यापार को पंख लग जाएंगे। दोनों शहरों में पिछले कुछ वर्षों में तेजी से जनसंख्या व व्यापार में वृद्धि हुई है। 

श्री देवांगन ने आगे कहा है कि नवापारा नगर छत्तीसगढ़ में राइस- क्वीन के नाम से प्रसिद्ध है तथा यहां से देश विदेशों में चावल निर्यात किये जाते हैं। यहां पर पर्याप्त मात्रा में खनिज संपदा जैसे रेत, मुरूम, पत्थर इत्यादि उपलब्ध है। दोनों शहरों में धान की मंडियों के साथ-साथ सब्जी की भी थोक मंडी संचालित हैं। किसानों की मेहनत से जहां यहां की धरती सोना उगल रही है। वही राइस मिलों ने लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। यहां के व्यापार जगत के महत्व को समझते हुए अंग्रेज काल में नैरो गेज रेल से भी जोड़ा गया था। पर्यटन की दृष्टि से भी नवापारा-राजिम का विश्व में विशिष्ट पहचान है। 

यहां चम्पारण में प्रभु वल्लभाचार्य जी का जन्म स्थान, त्रिवेणी संगम पर विराजमान श्रीकुलेश्वर नाथ, प्राचीन श्री राजीव लोचन मंदिर, लोमश ऋषि आश्रम व सोमेश्वर महादेव इत्यादि का दर्शन करने लाखों श्रद्धालु देश विदेश से पहुंचते हैं। विश्व प्रसिद्ध राजिम मेला में साधु-संतों व गणमान्य नागरिकों का आगमन प्रत्येक वर्ष होता है तथा भाजपा शासन में मेले को कुंभ का दर्जा दिया गया था। 

राजिम ने अविभाजित मध्यप्रदेश को तीन बार मुख्यमंत्री दिए हैं। सदियों से नवापारा राजिम की माटी ने विश्व विख्यात व्यक्तित्व देश को दिए हैं।
 छत्तीसगढ़ के गांधी के रूप में प्रसिद्ध महान समाज सुधारक पंडित सुंदरलाल शर्मा, महान संत व कवि पवन दीवान जी का जन्म यहां की मिट्टी में हुआ है। वर्षों से जिले की मांग नवापारा-राजिम की मेहनतकश जनता ने की है। छोटे-छोटे आबादी वाले जगह को जिला बना रहे हैं, तो वर्षों से नवापारा-राजिम को जिला बनाने का सपना को पूर्ण किया जाए। नए जिले के निर्माण से जहां क्षेत्र की जनता की आकांक्षाएं पूर्ण होती है। वहीं साथ ही साथ विकास और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होते हैं। 

नवापारा-राजिम भौगोलिक दृष्टि से जिले के संपूर्ण मापदंड को पूर्ण करता है तथा ऐतिहासिक दृष्टि से यहां बंदरगाह के साक्ष्य मिले हैं। श्री देवांगन ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि यथाशीघ्र नवापारा-राजिम को जिला का दर्जा प्रदान करें ताकि यहां के लोगों को भी विकास के अवसर उपलब्ध हो तथा विकास के पथ पर कदम से कदम मिलाकर चल सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news