गरियाबंद

धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी
31-Aug-2021 7:27 PM
धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 अगस्त।
समस्त यादव बंधुओं एवं एक नई पहल संगठन के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व ग्राम बरभांठा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू, अध्यक्षता ईश्वरी साहू, विशेष अतिथि तामेश्वरी मनोज यदु, जगन्नाथ साहू, कस्तूरी साहू, कमलेश साहू थे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, सहाड़ा देव व कृष्ण भगवान की पूजन अर्चन कर किया गया। पुष्पा जगन्नाथ साहू ने समस्त ग्राम वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए भगवान श्री कृष्ण के अवतार लेने का उद्देश्य, कंस के अत्याचार व मरण के साथ-साथ युवाओं का देश के प्रति कर्तव्य, वृक्षारोपण, संस्कार, स्वच्छता आदि विभिन्न विषयों पर विस्तार से उद्बोधन दिया गया। 

उन्होंने कार्यक्रम के लिए यादव बंधुओं एवं युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। युवाओं के मांग को पूरा करते हुए उन्होंने जिम सामग्री एवं ढोलक वाद्य यंत्र देने के साथ-साथ भविष्य में हमेशा सहयोग करते रहने का आश्वासन दिया गया। यादव बंधुओं के द्वारा नाच गान करते हुए ग्राम के समस्त देवी देवताओं में पूजन अर्चन व गली-गली में मटका फोड़ श्री कृष्ण की झांकी दिखाते हुए पुन: साहड़ा देव स्थल में आकर मटका फोड़ एवं आरती पूजन की गई। युवा संगठन के द्वारा माताओं बहनों एवं युवा साथियों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें मटका फोड़, दही लूट, रस्सा खींच एवं थाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन सभी वर्गों में अलग-अलग रूप से किया गया, जिसमें बढ़-चढक़र के बच्चे, युवा एवं माताएं -बहनें भाग लिए। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार एवं प्रसाद वितरण कर किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एक नई पहल संगठन के सूत्रधार पूरन लाल साहू, अध्यक्ष लिखन यदु, उपाध्यक्ष सौरभ कुंजाम, कोषाध्यक्ष प्रहलाद साहू, शिक्षक सुरेश कुंजाम, बरातू साहू, बिसहत साहू, प्रवीण यदु, सचिव चेमन साहू, भीखम धु्रव, ग्यानसिंह रावत, राहुल यादव, नीरज कुंजाम, अजय साहू, त्रिलोक साहू, गंगाराम साहू, लिखित साहू, थानुराम साहू, नोखेलाल साहू, नीलकंठ यदु, कुलेश्वर साहू, योगेश साहू्, गणेन्द्र साहू, दिलीप यदु, भारत यदु, गंगाराम रावत, प्रहलाद रावत, बाबू लाल यदु, नरेश यादव, गैंदलाल रावत, तुलस यादव, खेमन यदु, इतवारी राम, सेखु यादव सहित समस्त युवा बंधु, महिला समूह एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लिखन यदु ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news