गरियाबंद

महानदी एकेडमी युवा समिति ने रोपे पौधे
03-Sep-2021 6:38 PM
महानदी एकेडमी युवा  समिति ने रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 सितंबर।
समीपस्थ ग्राम सोंठ में युवा संगठन महानदी एकेडमी के तत्वावधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सेवानिवृत्त प्रधानपाठक आर के साहनी व अध्यक्षता सेवाराम यादव सरपंच ग्राम पंचायत घोंट ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आरके रजक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी, पूरन लाल साहू प्राचार्य बिजली, दुष्यंत वर्मा व्याख्याता कौंदकेरा उपस्थित थे। इस अवसर वृक्षारोपण की शपथ दिलाते हुए आरके साहनी सेवानिवृत्त प्रधानपाठक ने कहा कि जीवन में वृक्षों का बहुत महत्व है। 

वृक्ष हमे फल, फूल, छाया, औषधि के साथ साथ ऑक्सीजन देते है। अत: सभी लोगो को पौधारोपण करते हुए उनकी रक्षा करनी चाहिए। आर के रजक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी ने कहा कि आज वृक्षों की लगातार अंधाधुंध कटाई होने के कारण पर्यावरण असंतुलन हो गया है, जिनके कारण से मानव जीवन पर खतरा मंडराने लगा है। जनसंख्या को सुरक्षित रखने के लिए सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए। पूरन लाल साहू प्राचार्य ने कहा कि आज के युवा कल के भविष्य है। नशा नाश की जड़ है। नशापान की सेवन से मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक शक्ति का विघटन हो जाता है।

सेवाराम यादव सरपंच व दुष्यंत वर्मा व्याख्याता ने भी प्रकृति की संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षकनीलम साहू व तामेश्वर साहू ने किया। वही आभार व्यक्त महानदी युवा एकेडमी संगठन के अध्यक्ष डाकेश्वर साहू ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के छात्र छात्राएं व ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news