गरियाबंद

शिक्षक दिवस पर रूपसिंग ने दी बधाई
05-Sep-2021 8:07 PM
शिक्षक दिवस पर रूपसिंग ने दी बधाई

राजिम, 5 सितंबर। सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष रूपसिंग साहू ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को नमन करते हुए शुभकामनाएं दी है। 

श्री साहू ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में माता-पिता के बाद शिक्षक ही इंसान को सही गलत का भेद बता कर साक्षर बनाता है और आगे बढऩे के लिए प्रेरित करता है। शिक्षक अपने ज्ञान से ना सिर्फ विद्यार्थियों को बल्कि समूचे राष्ट्र समाज को नई दिशा प्रदान करते है। यही कारण है कि हमारे भारतीय समाज में गुरु को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। उन्होंने कहा कि बिना गुरु के किसी भी राष्ट्र समाज का व्यक्ति के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। 

कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोनावायरस जैसे महामारी से जूझ रहा है जिसका प्रभाव शिक्षा पर स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है। कॉलेज स्कूल लंबे समय से बंद है इस परिस्थिति में शिक्षा व्यवस्था में बदलाव भी करना पड़ा है। विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई तुरंत शुरू की गई है। कई शिक्षक शिक्षा से शिक्षा के लिए नवाचारी उपाय कर रहे हैं। ऐसे शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में शिक्षकों द्वारा शासन प्रशासन को सहयोग कर समाज के हित में कोरोना वारियर के रूप में काम किया है उसके लिए मैं आप समस्त शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त करता हूं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news