गरियाबंद

प्रतिस्पर्धा से ही मिलता है लक्ष्य-हेमंत
28-Sep-2021 5:10 PM
प्रतिस्पर्धा से ही मिलता है लक्ष्य-हेमंत

स्कूल में पठन, लेखन व गणितीय कौशल स्पर्धा, विजेता जिला स्तरीय स्पर्धा में होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 सितंबर।
छात्र-छात्राओं में पठन, लेखन एवं गणितीय कौशल को बढ़ावा देने के लिए विकासखंड स्तरीय पठन कौशल, लेखन कौशल एवं गणितीय कौशल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय ठाकुर दलगंजन उच्चतर माध्यमिक शाला फिंगेश्वर में संपन्न हुआ।

 इस कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व विकासखण्ड स्रोत समन्वयक द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व श्रीफल फोडक़र किया गया। इस अवसर पर विकासखंड के 26 संकुलो से चयनित छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत करने के साथ साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विकासखण्ड स्तर पर प्रथम आने वाले बच्चे 2 अक्टूबर को जिला स्तर पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय गरियाबंद में प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन मुन्नालाल देवदास समन्वयक ने किया। 

इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा ने कहा कि परिश्रम सफलता की कुंजी है। आप सभी छात्र छात्राएं ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने शाला, विकासखण्ड व जिले का नाम रोशन करें।
 सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हेमंत साहू ने कहा कि प्रत्येक बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना होनी चाहिए। क्योंकि प्रतिस्पर्धा से ही व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है। 

एसएस कंवर विकासखण्ड स्रोत समन्वयक ने कहा कि प्रत्येक बच्चों में प्रतिभा छुपी होती है। ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को आगे बढऩे व सीखने की प्रेरणा मिलती है। एमएल कंवर प्राचार्य ने कहा कि सभी बच्चों में पढ़ाई के अलावा खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर आप अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। 

कार्यक्रम को प्राचार्य वर्षा नेताम, पूरन लाल साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्राचार्य कमल पांडे, खुमान धु्रव, पूरनलाल साहू, नरेंद्र यदु, डीके सेवई, समन्वयक टिकेन्द्र यदु, चुम्मन सिन्हा, डीहू रावत, सुखेन साहू, पुराणिक धु्रव, सुभाष शर्मा, दिनेश सोनी, सुरेश गुप्ता, पेमेन्द्र नशीने, अरुण प्रजापति, असीम श्याम हरित, दशरथ वर्मा, छगन दीवान, गुलाबचंद साहू, अनिल सिन्हा, दुलेश्वर सिन्हा डगेश्वर धु्रव, कृपाराम बघेल सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news