गरियाबंद

सामान्य सभा में रानी पटेल ने उठाए अनेक जनहित के मुद्दे
29-Sep-2021 6:32 PM
सामान्य सभा में रानी पटेल ने उठाए अनेक जनहित के मुद्दे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 सितंबर।
जिला पंचायत रायपुर में सामान्य सभा की बैठक सोमवार को जिला पंचायत के सभागार में रखा गया था। जिसमें विभिन्न मुद्दे पर चर्चा हुई। 
जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने बताया कि बैठक की शुरुआत किसानों की समस्या को लेकर हुआ। समय पर बारिश नहीं होने एवं बाद में खण्ड वर्षा होने से किसानों की फसल बहुत ही कमजोर हो गया है जिससे पैदावार भी कम होगा। कई प्रकार की बीमारी लगने के कारण अतिरिक्त आर्थिक भार से गुजरना पढ़ रहा है इसलिए धान की पैदावार का निरिक्षण करके प्रभावित किसानों को बीमा का लाभ दिलाने के जरुरत है। अभी भी खेत सूखे है फसल पकने के लिए नहर से पानी छोडऩे की मांग की गई। 

श्रीमती पटेल ने कहा कि क्षेत्र के अनेक किसानों को केंद्र सरकार के महती योजना किसान सम्मान निधि का भी लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में किसानों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिल रहा है। उन किसानों का सम्मान निधि जल्द से जल्द दिलाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष बात रखी। 

उन्होंने क्षेत्र के दिव्यांगजनों को भी शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ जनपद कार्यालय में शिविर लगवा कर दिलवाने की बात कही। पर्यावरण प्रदूषण के लिए विभागीय अफसर को अवगत कराते हुए श्रीमती पटेल ने  कहा कि नवापारा, राजिम, पारागांव हनुमान एग्रो (पुटठा फैक्ट्री) सहित अनेकों राइस मिल संचालित है जिससे निकलने वाले राखड़, प्रदुषित पानी से पूरे क्षेत्रवासियों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं आसपास के राहगीरों को भी आंख में पडऩे वाली राखड़ के कारण कई लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ता है।

 मिलों से निकलने वाली गंदे पानी नदी में जाकर नदी मे प्रदूषण फैला रहा है। आस पास के खेतों की फसलों को भी नुकसान हो रहा है। राईस मिलो से निकलने वाली प्रदूषण से अति शीघ्र निजात नहीं मिली तो वे क्षेत्र के नागरिकों को साथ लेकर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। वही आरंग ब्लॉक के ग्राम पंचायत निषदा में स्कूल के नजदीक ही पत्थर कटिंग पत्थर फिनिशिंग का फैक्ट्री चालू होने के कगार पर है जिससे वायू एवं ध्वनि प्रदूषण होगा और बच्चों की पढ़ाई बहुत ही प्रभावित होगी ग्राम पंचायत निषदा के पंचायत पदाधिकारी फैक्ट्री का टेंडर निरस्त करवाने के लिए कलेक्टर, शिक्षा मंत्री, शिक्षा अधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक के पास अपनी पीड़ा व्यक्त की इन बातों से मुख्य कार्यपालन अधिकारी से इस पर जल्द ही कार्यवाही की मांग की। क्षेत्र में शिक्षकों की कमी को प्रमुखत: से उठाया कहा कि कोरोना के चलते पिछले दो वर्षों से आनलाईन आफलाईन पढ़ाई चल रही थी जिसके कारण पढ़ाई बहुत प्रभावित हुआ है मगर जब आज स्कूल नियमित संचालित हो रही है तो अभनपुर आरंग ब्लॉक में शिक्षकों की कमी खाश कर ग्राम पंचायत कुम्हारी गोइंदा मे जिसे जल्द ही दूर करवाने की मांग मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी से की। अभनपुर ब्लॉक के निम्न पद से उच्च पद वाले शिक्षकों की एरियस राशि के जल्द ही भुगतान की मांग की। चिकित्सा के लिए श्रीमती पटेल ने आरंग ब्लॉक के ग्राम पंचायत गौरभाट मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मांग रखी। इस प्रकार जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने पशु चिकित्सा, नल-जल, उद्यानिकी, महिला बाल विकास, वन विभाग जैसे अन्य विभिन्न मुद्दे पर अपनी बात रख समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news