गरियाबंद

सतनामी समाज के लक्ष्मण अध्यक्ष व चेतन उपाध्यक्ष
30-Sep-2021 6:06 PM
सतनामी समाज के लक्ष्मण अध्यक्ष व चेतन उपाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 30 सितंबर।
सतनामी समाज का बैठक में तहसील परिक्षेत्र नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष का गठन किया गया। कोरोनाकाल के समय सतनामी समाज के अध्यक्ष का निधन हो गया था, जो वर्तमान समय तक रिक्त थे। 
बैठक में सर्वप्रथम बाबा गुरु घासीदास की पूजा अर्चना कर स्व. पूर्व अध्यक्ष विष्णु प्रसाद गायकवाड़ को एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। ततपश्चात समाज के वरिष्ठजनो ने अपना अपना विचार रखते हुए अध्यक्ष पद के लिए दो नामो का प्रस्ताव हुआ लक्ष्मण टंडन और चेतन बंजारे जिसमें चयन समिति ने लक्ष्मण टंडन को  अध्यक्ष पद देने का फैसला किया और चेतन बंजारे को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया।

समाज को और सक्रिय रूप से आगे बढ़ाने के लिए सर्वसम्मति से नवीन दायित्वों द्वारिका प्रसाद रात्रे संरक्षक गोंदलाबाहरा, गौकरण घृतलहरे संगठन प्रमुख, देवनारायण टंडन उप संगठन प्रमुख, दीनदयाल टंडन सलाहकार, तिलक टंडन सलाहकार, सदस्य हीरालाल बंजारे, दिनेश कुमार, अमर लाल कुर्रे को पद दिया गया। 

समाज प्रमुख लक्ष्मीदास सोनवानी संरक्षक खडमा, देव सिंह रात्रे महंत छुरा, कोमलराम मांडले उपाध्यक्ष पाटसिवनी, डाहरु राम कोसले सचिव खट्टी, रूपनारायण मांडले सह सचिव पाटसिवनी, बलवंत बघेल कोषाध्यक्ष करकरा, जोहान मार्कंडेय प्रमुख सलाहकार खट्टी, समारू कोसले सलाहकार करकरा, रूपनाथ बंजारे मीडिया प्रभारी हरदी, सदस्यगण दिनु राम बघेल, मेघराज, गिरवर लहरें, प्यारे राम, पाल सिंह, पारस मांडले, नारायण खूटे, मुकेश कुमार, देवकरण आदि एवं समस्त सामाजिकगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news