गरियाबंद

भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ किया छलावा-रमन
01-Oct-2021 7:32 PM
भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ किया छलावा-रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

फिंगेश्वर/राजिम, 1 अक्टूबर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का आगमन मुख्य अतिथि के रूप में फिंगेश्वर में आयोजित अभिनंदन समारोह एवं आदिवासी धु्रव गोंड समाज सम्मेलन हुआ।

उक्त कार्यक्रम में डॉ. रमन सिंह के आगमन पर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं तथा आदिवासी धु्रव गोंड समाज द्वारा डॉ. रमन सिंह एवं सांसद चुन्नीलाल साहू तथा अन्य सभी अतिथियों का भव्य स्वागत हुआ।

बोरीद नदी चौक पर क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता रामू राम साहू के नेतृत्व में किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनीष हरित राजू साहू भुवन साहू प्रेमलाल टोडर खिलेश्वर साहू सैकड़ों मोटरसाइकिल रैली में उपस्थित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में डॉ रमन सिंह का भाजपा का गमछा पहनाकर रामू राम साहू वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।

सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की बाइक रैली के साथ स्वागत करते हुए विश्राम गिरी फिंगेश्वर लाया गया. जहां भाजपा द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में भाजपा के नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने गजमाला तथा गुलाब का फूल भेंट कर सभी ने भव्य रूप से स्वागत किया।  वरिष्ठ भाजपा नेता रामू राम साहू मंडल प्रभारी राहुल सेन तथा उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने डॉ रमन सिंह का गजमाला से भव्य रूप से स्वागत किया।

तत्पश्चात कृषि उपज उप मंडी प्रांगण फिंगेश्वर मेंआयोजित आदिवासी धु्रव गोंड समाज सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रमन सिंह, अध्यक्षता महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने की। विशेष अतिथि के रुप में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू वरिष्ठ भाजपा नेता रामू राम साहू जिला पंचायत सदस्य केसरी धु्रव  मनरखन  ध्रुव,  समाज अध्यक्ष आनंद ध्रुव सचिव डोमार धु्रव वरिष्ठ नेता भागवत हरित अशोक राजपूत सहित अतिथि गण उपस्थित रहे।

डॉ रमन सिंह ने अपने 15 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि 15 वर्ष के कार्यकाल में गांव गरीब किसानों के साथ हर वर्ग का हित उन्होंने अपनी योजनाओं के माध्यम से किया है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के साथ विश्वासघात कर केंद्र के मोदी सरकार की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को रोककर बहुत बड़ा छलावा किया है।

डॉ रमन सिंह ने अपार भीड़ को देखते हुए कहा कि आने वाले समय में आप सब के सहयोग से हम पुन: सरकार बनाएंगे तथा आप लोगों की कार्यों को पूरा करेंगे।

सम्मेलन को सांसद चुन्नीलाल साहू साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ रमन सिंह की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ का चौमुखी विकास हुवा था किंतु आप भूपेश सरकार में ठप हो गए हैं।

अध्यक्ष आनंदराम ध्रुव ने संबोधित करते हुए डॉ. रमन सिंह द्वारा आदिवासी समाज के हित में किए गए कार्यों का बखान किया गया तथा सम्मेलन की भव्य सफल बनाने तथा कड़ी मेहनत के साथ मार्गदर्शन देने हेतु सहयोग के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता रामू राम साहू को धन्यवाद दिया।

डॉ. रमन सिंह ने फिंगेश्वर नगर की आराध्य देवी माता मावली का दर्शन करने काफिला के साथ पहुंच कर दर्शन किया तथा को रोना कार्यकाल में दिवंगत हुए भाजपा कार्यकर्ता लक्ष्मीकांत हरित के परिवार से मिलने के बाद आदिवासी ध्रुव और समाज के समाज के स्थल पर पहुंचकर बुढ़ा देव तथा अन्य देवी-देवताओं का पूजा अर्चना भी की।

मुरेटीटोला में 3 को प्रतिभा सम्मान समारोह

राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। गोंडवाना महासभा मोहला एवं ब्लॉक इकाई अंबागढ़ चौकी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 3 अक्टूबर को अंबागढ़ चौकी के ग्राम मुरेटीटोला में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। गोंडवाना समाज द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि समारोह में संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी का स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा समारोह में लोकसेवा आयोग एवं अन्य प्रतिभागी परीक्षाओं व अन्य माध्यमों से नवनियुक्त होने वाले समाज के शासकीय सेवकों, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय टीम में शामिल खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों तथा शिक्षा सत्र 2020-21 में 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अलावा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अलावा सेवानिवृत अधिकारी-कर्मचारियों तथा जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा।

समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री मंडावी व अध्यक्षता नरेन्द्र नेताम करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news