गरियाबंद

नवरात्रि पर शराब दुकान बंद करें राज्य सरकार
02-Oct-2021 5:41 PM
नवरात्रि पर शराब दुकान बंद करें राज्य सरकार

भाजपाईयों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 अक्टूबर।
भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू के नेतृत्व में शारदीय नवरात्रि पर पूरे 9 दिनों तक शराब दुकानें बंद करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर को ज्ञापन सौंपा गया। 

नेहरू लाल साहू ने बताया कि प्रदेश की महिलाओं-बहनों की इच्छा के अनुरूप राज्य सरकार से मांग की है कि नवरात्रि के प्रारंभ से दशहरे तक सरकार को सभी शराब दुकानें बंद कर देना चाहिए। नेहरू साहू ने कहा कि पूरे भारत में नवरात्र पर नारी शक्ति की उपासना की जाती है। देश के हिंदू भाई-बहन नवरात्रि के पर्व को पूरे भक्ति भाव से मनाते हैं।  माता के भक्तों के द्वारा उपवास के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के माता के मंदिर डोंगरगढ़, दंतेश्वरी, रतनपुर, घटारानी, जतमई सहित अनेकों मंदिरों में नंगे पांव चलकर कोसों दूर पद यात्रा भी करते हैं। इस बीच सडक़ों में अनेक घटनाएं भी सामने आती हैं, जहां शराबियों द्वारा अनियंत्रित वाहन चलाते हुए श्रद्धालुओं के साथ दुर्घटना जैसी घटनाएं घटित होती है। वहीं समाज में ऐसे भी लोग हैं, जो नवरात्रि पर शराब के नशे में चूर रहते है और विभिन्न कार्यक्रमों में असामाजिक कृत्य मारपीट, चोरी, धार्मिक जगहों पर लड़ाई- झगड़े  करने से बाज नहीं आते।

महिला मोर्चा महामंत्री अंबिका कोसले ने कहा कि इस वर्ष शराब दुकान बंद एवं नशा मुक्त त्यौहार हो। शराब दुकानें बंद कर छत्तीसगढ़ की धार्मिक परंपरा को ऐतिहासिक बनाया जा सकता है। 
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, खोरपा मंडल कोषाध्यक्ष अनिल साहू, महिला मोर्चा रायपुर जिला ग्रामीण भारती शिंदे, उपसरपंच किरण यादव, महिला मोर्चा महामंत्री एवं पंच अंबिका कोसले,  जानकी साहू, कल्पना साहू, रेखा बघेल, सीमा साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news