गरियाबंद

बापू के आदर्शों पर चलकर देश को स्वच्छ एवं समृद्ध बना सकते हैं-मीना
03-Oct-2021 7:15 PM
  बापू के आदर्शों पर चलकर देश को स्वच्छ एवं समृद्ध बना सकते हैं-मीना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 3 अक्टूबर। ग्राम पंचायत पसौद में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सरपंच मीना साहू, उपसरपंच जीवन पटेल, सरपंच प्रतिनिधि संतोष साहू साहू सहित अन्य उपस्थित लोगों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

सरपंच मीना साहू ने कहा कि आज हम आजादी के जो सांस ले रहे हैं। ये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कारण ही मिल पाया है। इसलिए हम लोगों को उनके बताए हुए राह पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उन्होंने सभी धर्मों के लोगों को एक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

महात्मा गांधी ने तमाम उम्र सिर्फ देश के विकास के बारे में सोचा। इसलिए उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी भी कोई राजनीति पद नहीं लिया। कहा कि बापू के आदर्शों पर चलकर हम देश को स्वच्छ एवं समृद्ध बना सकते हैं। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके ही कुशल नेतृत्व में भारत ने 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। शास्त्री जी ने प्रधानमंत्री होते हुए जय जवान जय किसान का नारा देकर दुश्मन देश के दांत खट्टे किए थे। उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता को मजबूती दी।

 इस दौरान सरपंच ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में संचालिकओं को दरी वितरण किया। वहीं गांव के पंचायत परिसर एवं अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण कर स्वच्छता, सुरक्षा और पर्यावरण रक्षा करने का संकल्प लिया।

 कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती मीना-संतोष साहू के अलावा उपसरपंच जीवन पटेल, सचिव शेषनारायण निर्णमलकर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा साहू, डुमेश्वरी धु्रव, राधा धु्रव, रोजगार सहायक यशवंत धु्रव, भृत्य उभय पटेल, पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news