गरियाबंद

युवा सम्मेलन में शामिल हुए राजिम विस एनएसयूआई कार्यकर्ता
04-Oct-2021 4:51 PM
युवा सम्मेलन में शामिल हुए राजिम विस एनएसयूआई कार्यकर्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजिम, 4 अक्टूबर।
प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के निर्देशानुसार प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष आकाश शर्मा के आह्वान पर जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू के नेतृत्व में गरियाबंद जिला के एनएसयूआई कार्यकर्ता रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित युवा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। 

जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने बताया कि उक्त आयोजन युवा विधायक देवेन्द्र यादव के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। जिसमें प्रदेश के सैकड़ों युवा शमिल हुए। इस दौरान राज्य के गौरव बढ़ाने वाले युवाओ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के कला खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में प्रति भावना युवाओं का सम्मान किया। साथ ही राजीव गांधी युवा मितान क्लब का शुभारंभ किया। इसमें पंचायत एवं शहर के वार्ड स्तर के युवाओं को जोड़ा जाएगा ताकि वे सरकार से सीधे जुड़ सकें अपनी अपनी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता का विकास कर सकें। श्री साहू ने बताया कि प्रत्येक क्लब के संचालन के लिए सरकार सालाना 100000 देगी। इस क्लब का मकसद पर्यावरण खेल और संस्कृति को संरक्षित करना होगा। राज्य के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में चरणबद्ध रूप से कुल 13269 क्लब गठित किए जाने हैं। योगेश साहू ने बताया कि जिन ग्राम पंचायत और शहर की आबादी 2500 से अधिक होगी वहां उपलब्धि बनाए जाएंगे। 

इस क्लब में कम से कम 20 और अधिक से अधिक 40 सदस्य होंगे। इनमें से एक तिहाई महिलाओं का होना अनिवार्य होगा। साल भर में इन क्लबों पर 132 करोड़ 69 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। यह क्लब कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के तहत काम करेंगी जिला के प्रभारी मंत्री इस क्लब के संरक्षक होंगे।

इस योजना की निगरानी के लिए प्रदेश स्तर पर दो समितियां बनेंगी पहली समिति मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनेगी दूसरी सचिव स्तर की समिति होगी। इसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे। उक्त युवा सम्मेलन में जनपद पंचायत फिगेश्वर उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक अमितेश शुक्ल, युवा विधायक देवेन्द्र यादव, एनएसयूआई प्रदेश सचिव आकाश शर्मा का आभार व्यक्त किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news