गरियाबंद

आपसी सामंजस्यता स्थापित कर शांति व्यवस्था से साथ त्यौहार मनाएं
04-Oct-2021 5:03 PM
आपसी सामंजस्यता स्थापित कर शांति व्यवस्था से साथ त्यौहार मनाएं

शांति समिति की बैठक 

नवापारा-राजिम, 4 अक्टूबर। गोबरा नवापारा थाना परिसर में रविवार को नवरात्रि, ईदमिलादुन्नबी, दशहरा, विजयादशमी व दिवाली को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीएसपी अमित पटेल, थाना प्रभारी एए अंसारी, सीएमओ राजेन्द्र पात्रे, पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, भाजपा नेता प्रसन्न शर्मा के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, गणमान्य नागरिक, सर्व समाज के प्रमुख आदि उपस्थित थे। 

बैठक में टीआई एए अंसारी ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों से कहा कि आगामी दिनों में हम सभी नवरात्री, ईदमिलादुन्नबी, दशहरा, दिवाली आदि त्यौहार मनाने जा रहे है। इन त्यौहारों में शांति व्यवस्था कायम करने व आपसी सामंजस्यता स्थापित कर मिलजुलकर त्यौहार मनाएं। टीआई ने रायपुर एसएसपी के आदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि नगर में जो भी किरायेदार रहते हैं उनका एक विस्तृत जानकारी थाने को हर हाल में अनिवार्य रूप से देनी होंगी। यदि पड़ोसी को किरायेदार की जानकारी या शंका हो तो वे भी इसकी जानकारी थाने में दे सकते हैं। इसके साथ ही फेरीवाले, भीखारियों पर भी कड़ी नजर रखें और संदिग्ध नजर आने पर इसकी जानकारी देवें। टीआई ने कहा कि लगातार ऐसी घटनाएँ पुलिस के सामने आ रही है जिसमे बाहर से संदिग्ध लोग कुछ काम करने आ रहे है और कुछ दिन किराये में रहकर वहां लूटपाट, चोरी, डकैती आदि घटनाओ को अंजाम दे रहे है। 

इसके अलावा उन्होंने लोगो से अपने घरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही। सीएसपी रायपुर अमित पटेल ने साइबर क्राइम व व्हाट्सप्प के माध्यम से धार्मिक भावनाओ को भडक़ाने वाले मैसेज, रकम दुगुना करने वाले अफवाहो पर ना आने की जानकारी प्रदान करते हुए लोगो को सतर्क रहने की बात कही। इसके अलावा बैठक में नगर में अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही, पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने, तेज रफ्तार वाहनों, प्रेशर हार्न वाली गाडिय़ों, कबाड़ी का काम करने वालो का रजिस्टर संधारण, डीजे बजाने आदि विषयों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित नागरिकों ने अपनी ओर से भी विचार व सुझाव रखे। बैठक में प्रमुख रूप से एसआई श्रवण मिश्रा, विजय साहू, चंपारण थाना प्रभारी केसी दास, पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, किसन सांखला, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, अनिल जगवानी, मुस्लिम समाज अध्यक्ष मो. अल्तमश सिद्दीकी, विधायक प्रतिनिधि सहदेव कंसारी, पार्षद बॉबी चावला, भाजयुमो मंत्री मुकुंद मेश्राम, पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, एल्डरमेन शाहिद रजा, रामा यादव, मेघनाथ साहू, रामरतन निाषाद, ब्लॉक कॉंग्रेस उपाध्यक्ष निर्माण यादव, सचिव अजय गाड़ा, अल्पसंख्यक मोर्चा से रेशम सिंह हुंदल, धीरज साहू, राजू रजक, अजीत चौधरी, प्रकाश गोलछा, अनिल जगवानी, सोहन साहू, अशोक गोलछा, व्यापारी संघ से श्याम आठवानी, नवापारा चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष जवाहर जीवनानी आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news