गरियाबंद

नियमितीकरण की मांग को ले सीएम हाऊस का घेराव करने पदयात्रा पर निकले
04-Oct-2021 5:06 PM
नियमितीकरण की मांग को ले सीएम हाऊस का घेराव करने पदयात्रा पर निकले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा-राजिम, 4 अक्टूबर। 
छत्तीसगढ़ के अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारी संघ नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने पद यात्रा पर निकले है। पिछले 2011 से आंदोलनरत संघ के पदाधिकारीयो ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2018 में वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। 

कई आंदोलन और धरना प्रदर्शन करने के बावजूद तत्कालीन भाजपा सरकार ने उन्हें नियमित नहीं किया था, इसलिए वर्तमान कांग्रेस सरकार से उम्मीद बनी थी। लेकिन इनका भी ढाई साल पूरा होने के बाद भी अपने वादों से मुकरते दिख रहा है। 
सरकार की वायदा खिलाफी के विरोध में प्रदेश व्यापी आह्वान पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर गांधीवादी आंदोलन करते हुए 3 अक्टूबर को गरियाबंद जिला के अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारी पदयात्रा करते हुए राजिम पहुंचे। गांधी जी की प्रतिमूर्ति बने घनश्याम कोटी मुड़ागांव का नवापारा-राजिम में फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रविंद्र मरकाम, तरुण साहू, चोवाराम गंधर्व, राजकुमारी यादव, निर्मला साहू सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी संघ के सदस्य मौजूद थे।  पदयात्री यात्रा करते हुए ग्राम कुर्रा पहुंचे यहाँ संघ के सदस्य मोतीलाल साहू, धर्मेन्द्र साहू नीलम साहू के द्वारा भोजन एवं अन्य व्यवस्था में सहयोग किया गया। कुर्रा में रात्रि विश्राम पश्चात रैली के रूप में कतार बध्द पदयात्रा करते हुए रायपुर के लिए रवाना हुए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news