गरियाबंद

केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने पोस्टकार्ड से मोदी को बधाई संदेश भेजा
05-Oct-2021 4:51 PM
केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने पोस्टकार्ड से मोदी को बधाई संदेश भेजा

लोहरसी में चला सेवा ही समर्पण अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 अक्टूबर। 
भाजपा प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार 17 सितंबर से आगामी 7 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा और समर्पण अभियान के तहत मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत राजिम भाजपा मंडल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने अपने प्रभार शक्तिकेंद्र लोहरसी में विभिन्न क्रियाकलापों को पूर्ण किया। जिसमें उन्होंने किसानों से मिलकर किसान सम्मान निधि और केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानून के लाभ के विषय पर किसानों से विस्तृत चर्चा किया गया और उन्हें केंद्र की जनहितैषी नीतियों से अवगत करवाया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना की गरीब महिला हितग्राही से चर्चा कर उनके अनुभवों को सुना।

हितग्राहियों ने बताया कि पहले गरीबी के कारण पक्का छत नहीं बना था, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते पक्का मकान मिल सका है जिससे अब बरसात व अन्य मौसम में अपने घर पर सुरक्षित रहते हैं। हितग्राहियों ने पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद प्रेषित किया। 

गांव के युवाओं से मिलकर प्रधानमंत्री जी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे क्षमता विकास कार्यक्रम के लाभ के बारे में बताया तथा दीनदयाल उपाध्याय कौशल उन्नयन के तहत मिल रहे प्रशिक्षण व लाभ को अवगत कराकर उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पोस्टकार्ड प्रेषित किया गया। इसके अतिरिक्त लोहरसी स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं से मिलकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को मुफ्त टीकाकरण व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लिए पोस्टकार्ड पर जन्मदिन की बधाई संदेश के साथ धन्यवाद ज्ञापित कर प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली में प्रेषित किया गया। 

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता एवं देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस 17 सितंबर को था। यह सुखद संयोग है कि हम सबके नेता नरेन्द्र मोदी का प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री के रूप में 7 अक्तूबर, 2021 को लगातार 20 वर्ष का कार्यकाल जनता के आशीर्वाद से पूरा हो रहा है। 

7 अक्तूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री बने तथा 2014 में विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री बने। लोकतंत्र में जननेता के रूप में यह अवसर बहुत ही कम लोगों को प्राप्त होता है। यह प्रधानमंत्री जी की निरन्तर बढती हुई लोकप्रियता को दर्शाता है।
इस अवसर पर जनपद सदस्य दीपक साहू, किसान मोर्चा मंडल महामंत्री चंन्द्रशेखर साहू, गोपी धु्रव, हलधर पटेल, मनीष साहू, पोखराज साहू, दिलीप शर्मा, ईश्वरी पटेल, संतोष पटेल, जनक साहू, पुरन साहू, मुकेश निर्मलकर, मुकेश धु्रव, पोखंन साहू, अशोक गायकवाड़, गुनि पटेल, खुमेश साहू, यूगल साहू, कृश्नू पटेल, नन्द्कुमर साहू, भूपेन्द्र साहू, गोविन्द, शेष, छोटु यादव, यूगल धु्रव, मिलाप साहू, कोमल ठाकुर, रिपुसूदन, रमन सेन, दौलत साहू, घनश्याम धु्रव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news