गरियाबंद

केन्द्र सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए सोचा - चंद्रशेखर
05-Oct-2021 4:54 PM
केन्द्र सरकार ने हर वर्ग के विकास  के लिए सोचा - चंद्रशेखर

राशन दुकानों के बाहर जनजागरण अभियान चलाएगी भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा-राजिम, 5 अक्टूबर।
गांधी जयंतीपर ग्राम चंद्रसूर में सेवा ही समर्पण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू शामिल हुए। श्री साहू एवं उपस्थित अन्य अतिथियों ने पं. सुंदरलाल शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उक्त परिसर में वृक्षारोपण किया। 

श्री साहू ने केंद्र सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि पिछले वर्ष कोरोना काल से लेकर इस वर्ष दीवाली त्यौहार तक केंद्र सरकार, देश के 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल नि:शुल्क दे रही है। लेकिन राज्य सरकार उस चावल पर डाका डालते हुए हितग्राहियों को वितरित नहीं कर रही है। इसके विरुद्ध प्रदेश भाजपा द्वारा 8 अक्टूबर को तमाम राशन दुकानों के बाहर हितग्राहियों में जनजागरण अभियान चलाएगी। साथ ही 10 अक्टूबर को विधानसभा स्तरीय धरना-प्रदर्शन करेगी। मोदी जी जब से सत्ता में आए तब से ही हर वर्ग के विकास के बारे में सोचा और अनेक योजना आरंभ किया। गरीबों परिवारों के लिए पक्के आवास की योजना लाई जिसे वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने रोक लगा दी है। उन्होंने धुंआ से मुक्ति दिलाने के लिए सभी गरीब परिवार को उज्जवला गैस योजना के माध्यम से गैस वितरण किया। 

श्री साहू ने कहा कि महात्मा गाँधी ने कहा था कि मांस-मदिरा सेवन से दूर रहो, लेकिन गांधी जी की विचारधारा पर चलने का खोखला दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी आज गंगाजल की कसम खाकर भी शराब बेचते हुए छत्तीसगढिय़ों को शराब पिला रही है। श्री साहू ने कांग्रेस विधायकों के लगातार दिल्ली दौड़ पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उनके समर्थक विधायक, प्रदेश में विकास के मुद्दों को छोड़ कुर्सी बचाने के पीछे लगे हुए हैं। कांग्रेस आलाकमान खुद कंफ्यूज है और प्रदेश को भी भ्रम में डाल दिया है। कार्यक्रम में बालिकाओं को पेन व कॉपी और स्थानीय शिक्षको का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया। 

इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष श्याम साहू, वीरेंद्र साहू, होरी लाल साहू, राजेश साहू, जागेश्वर सोनकर, संतोष सोनी, संध्या योगेश सरपंच, तुलसीनगर, अश्वनी साहू, उपसरपंच योगेश्वर साहू, हेमंत साहू, सुमन साहू, आशीष शर्मा, कल्याण सिंह राजपूत, भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, ईश्वरी देवांगन, वीरेंद्र साहू, रजत राजपूत, संदूक अंसारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news