गरियाबंद

मैनपुर विकासखंड के अधूरे सलफ जलाशय को तत्काल पूरा करे सरकार - राजा ठाकुर
29-Oct-2021 5:54 PM
मैनपुर विकासखंड के अधूरे सलफ  जलाशय को तत्काल पूरा करे सरकार - राजा ठाकुर

पूर्ण नहीं होने पर आम आदमी पार्टी करेगी उग्र आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 अक्टूबर।
आम आदमी पार्टी गरियाबंद जिलाध्यक्ष राजा ठाकुर ने कहा कि आदमी पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी सुरेश कठैत एवं प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी के मैनपुर कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सलफ जलाशय मैनपुर का लगभग 90 प्रतिशत कार्य बहुत पहले से हो चुका है, लेकिन आज तक कार्य पूरा नहीं हुआ है। सलफ जलाशय पूर्ण होने पर आस-पास के 15-20 ग्रामों को सिंचाई हेतु भरपूर सहयोग मिलेगा। किसानों की उक्त समस्या को देखते हुए प्रदेश सहप्रभारी सुरेश कठैत एवं प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी ने गरियाबंद जिला अध्यक्ष राजा, जिला सचिव रूद्रसेन सिन्हा, जिला संगठन मंत्री श्रवण यादव, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष सियाराम ठाकुर को तत्काल इस पर ध्यान देकर प्रमुखता से सलफ जलाशय शुरू कराने कहा था।

उक्त जलाशय का काम जल्द पूर्ण कराने गरियाबंद कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। जिला सचिव रूदसेन सिन्हा एवं श्रवण यादव ने कहा कि सलफ जलासय 1990 से बन रहा था। जिसका कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, जिसमें शासन के करोड़ों रुपए की राशि भी खर्च किए जा चुके हैं। यह काम जल्द पूर्ण हो जाने से इसका लाभ किसानों को मिलेगा। इसे जल्द शुरू करने कि आवश्यकता है। विधानसभा अध्यक्ष सियाराम ठाकुर एवं हनीफ मेमन आप नेता ने कहा कि मैनपुर विकासखंड के सलफ जलासय को पूर्ण करने के साथ-साथ मैनपुरकला एवं मैनपुर को जोडऩे वाले फुलझर नाला में पुल निर्माण कि मांग किया गया है, जो कि मैनपुरकला एवं मैनपुर के आस पास के गामीणो को आने जाने स्कूल अस्पताल आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। जिसे कलेक्टर गरियाबंद को नाम पर ज्ञापन सौंपा है। आप नेताओं ने कहा कि उक्त मांग पूरी नहीं होने पर आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news