नारायणपुर

चैतन बने छोटेडोंगर के अध्यक्ष, सचिव की जिम्मेदारी खेमेश को लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्म. संघ के छोटेडोंगर शाखा का गठन
01-Nov-2021 5:42 PM
चैतन बने छोटेडोंगर के अध्यक्ष, सचिव की जिम्मेदारी खेमेश को लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्म. संघ के छोटेडोंगर शाखा का  गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 1 नवंबर।
छत्तीसगढ़ लघुवेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के कर्मचारियों की विशेष बैठक छोटेडोंगर में हुई। संघ के जिला अध्यक्ष मंगलू राम उसेंडी की अध्यक्षता में हुई।

इस बैठक में शाखा छोटेडोंगर की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्रांतीय महामंत्री कुंजनसिह बघेल थे और ओरछा ब्लाक से नोहरू राम उसेंडी एवं ब्लाक अध्यक्ष सोमारू राम उसेंडी के समक्ष और समस्त कर्मचारियों के निर्णय से अध्यक्ष चैतन राम बेलसरिया, सचिव खेमेश मांझी और कोषाध्यक्ष नरेन्द्र भोयर को मनोनीत किया गया। वहीं अन्य पदाधिकारियों में संरक्षक मंधर भारद्वाज,उपाध्यक्ष सुदु कोर्राम, यश कुमार यादव,उपसचिव मुकेश्वरी टेकाम,सहकोषाध्यक्ष श्यामसुंदर यादव,संगठन मंत्री राजू नाग और रोहिणी बेलसरिया को बनाया गया।  इसी प्रकार अध्यक्ष की जिम्मेदारी महिला प्रकोष्ठ से शंकरबती समरत के हाथों में सौंपी गई है। वहीं उपाध्यक्ष कुन्ती यादव और उवाबती राना को बनाया गया।

कार्यकारिणी अध्यक्ष शंभुलाल फूटान और नेहा पांडेय।
मीडिया प्रभारी दीना मंजूमदार, रविप्रसाद मंडावी, संदीप सलाम और मिटकु पोयाम की दिया गया है। प्रचार सचिव रविशंकर यादव,दामोदर पटेल, खूबचंद पटेल, सुकरात सलाम, लखेश्वर मांझी बनाये गए है।

सलाहकार शिवनाथ ठाकुर, सालिकराम नाग, सुबती नाग, सनमती नाग, घनश्याम यादव, कृष्णकुमार समरथ, पारस कोर्राम, संजय बेलसरिया, संगीता मरकाम को शामिल किया गया है। कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र समरत, सुन्दर सिह, मोहन पोटाई, जग्गूराम मंडावी, गामेश्वर पात्र, सेवंतीन बेलसरिया, प्रेमबती पोयाम, लक्षन्तीन दुग्गा, गिरिजा ध्रुव, पार्वती नाग, बिंदेश्वरी कश्यप, माया टुरहाटे,जानकी यादव, तीजामणि , द्रोपती मांझी, उमालक्ष्मी मांझी, चिरोमनी पात्र, अंबिका उर्वशा सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news