नारायणपुर

आरसेटी ने ग्रामीण महिलाओं को दिया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
01-Nov-2021 6:09 PM
आरसेटी ने ग्रामीण महिलाओं को दिया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर 1 नवंबर। नारायणपुर जिले में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नारायणपुर द्वारा जिले के युवाओं को हुनरमंद बनकर स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। इसी कड़ी में बीते दिन ग्राम पंचायत छोटेडोंगर और महिमागवाड़ी की 22 महिलाओं को मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस अवसर पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के संचालक हेमराज ठाकुर ने इन महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत सहयोग की आवश्यकता हो, तो वे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई) गरांजी नारायणपुर से संपर्क कर सकते हैंं।

ज्ञात हो कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नारायणपुर में राजमिस्त्री, घरेलू विद्युत वायरिंग एवं उपकरण सुधार, दुपहिया वाहन मैकेनिक, प्लम्बरिंग, कम्प्यूटराईज्ड एकाउंटिंग, मोमबत्ती निर्माण, एवं आगरबत्ती निर्माण का भी प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। आगामी 8 नवम्बर से महिला सिलाई प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा, इच्छुक महिला गरांजी में संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र में जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news