नारायणपुर

राज्योत्सव कार्यक्रम में भी अबूझमाड़ विकास प्राधिकरण को भूला प्रशासन
01-Nov-2021 9:12 PM
राज्योत्सव कार्यक्रम में भी अबूझमाड़ विकास प्राधिकरण को भूला प्रशासन

अध्यक्ष का छलका दर्द...
सदस्यों ने भी जताई नाराजगी कहा- उपेक्षा लगातार जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 1 नवंबर।
देश और दुनिया के लिए रहस्यमय बने अबूझमाड़ की उपेक्षा के साथ अब यहां के जनप्रतिनिधियों की भी उपेक्षा की जा रही है। जिला प्रशासन के द्वारा अबूझमाड़ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और सदस्यों को सरकारी कार्यक्रमों से दूर रखा जा रहा है। राज्योत्सव कार्यक्रम में भी अबूझमाड़ विकास प्राधिकरण को प्रशासन भूल गया है। कार्यक्रम में प्राधिकरण के किसी भी सदस्यों को आमंत्रण कार्ड में जगह नहीं दिया गया है।

 ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब से सरकार के द्वारा प्राधिकरण के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की गई है, तब से यह सिलसिला चल रहा है। बस्तर के प्रभारी मंत्री बनने के बाद नारायणपुर पहुंचे कवासी लखमा तक यह बात पहुंची थी तो उन्होंने अधिकारियों की बैठक के दौरान सख्त लहजे से कहा था कि अबूझमाड़ के जनप्रतिनिधि की उपेक्षा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बावजूद इसके जिला प्रशासन पर अबूझमाड़ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और सदस्यों को सम्मान नहीं देेने के आरोप लग रहे हैं।

यहां मेरा नाम कोई नहीं लेता...
अबूझमाड़ की विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष कमली लेकाम का कहना है-मुझे कोई कहीं का आमंत्रण पत्र नहीं मिला है, मुझे कोई कुछ जानकारी नहीं देते हैं, तो मैं क्या बोलूंगी। मेरे को कोई कुछ नहीं बताते हंै क्या है, क्या हुआ, क्या होता है, इसके बारे मुझे पूरा अंधा कर रख दिया है, मैं अंधी हूं यहां मेरा नाम कोई नहीं लेते हैं और न ही कोई बोलता है कि ये अबूझमाड़ की विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष हैं।

मुझे सिर्फ नाम मात्र के लिए दिए है कि कमली अबूझमाड़ की अध्यक्ष हैं, किसी भी कार्यक्रम में मेरा नाम नहीं आता हैं, मुझे बहुत शर्म लगता है, मैं पीछे जाकर बैठ जाती हूँ, नाम वगैरह कुछ नहीं है मेरा, मुझे कुछ मत पूछिये इस बारे में...
जबसे मैं अबूझमाड़ की अध्यक्ष बनी हूं, तब से मुझे एक बार भी कहीं नहीं बुलाए और न ही किसी मीटिंग में बुलाये हैं।

आज जिला मुख्यालय में राज्योत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप को बनाया गया है। वहीं विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष पंडीराम वड्डे, अध्यक्ष जनपद पंचायत ओरछा मालती नुरेटी शामिल हो रहे हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news