गरियाबंद

हर्षोल्लास से मनी दीपावली
06-Nov-2021 6:43 PM
हर्षोल्लास से मनी दीपावली

नवापारा-राजिम, 6 नवंबर। गुरूवार को दीपावली लक्ष्मी पूजा पर भगवान श्री राजीव लोचन की विशेष पूजा और श्रृंगार किया गया। भगवान को नए पोशाक पहनाया गया। छप्पन भोग भी भगवान श्रीराजीव लोचन को चढ़ाया गया। विधिवत पूजा-आरती की गई। विशेष रूप से कमल का फू ल चढ़ाया गया। दर्शन और पूजा के लिए श्रद्धालु दिनभर पहुंचते रहे।
इधर दीपावली पर्व के कारण बाजार में बहुत भीड़ रही। देर रात तक लोग खरीददारी करते रहे। विशेष रूप से भीड़ सोने-चांदी, कपड़ा, फैन्सी स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक दुकानों के अलावा पटाखा दुकानों में रही।

गुरूवार को लक्ष्मी पूजा पश्चात गौरी-गौरा की स्थापना की गई। पूरी रात लोगों ने ढोल बाजे के साथ परंपराओं के साथ पूजन विधान किया। शुक्रवार सुबह धूमधाम से विसर्जन किया गया। लोग अपने घर के द्वार के सामने गौरी-गौरा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। सिर पर शिव-पार्वती (गौरा-गौरी) की मूर्ति को धारण कर साधक संकल्प लिये मार्ग पर लेटे भक्तों के ऊपर से नदी तट के लिये रवाना हुए, जहां विसर्जन किया गया।

शुक्रवार को किसानों एवं यदुवंशियों ने घरों में गोवर्धन पूजा की। मवेशी पालकों ने गायों को सोहाई बांधकर खिचड़ी खिलाई। समाज के लोगों ने एक-दूसरे को टीका लगा बधाई दी।
साहड़ा चौक पर ग्रामीणों ने सामूहिक गोवर्धनपूजा कर एक दूसरे के मस्तक पर गोबर का टीका लगाकर पर्व की बधाई दी। यदुवंशियों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ दोहा पढ़ते हुए नृत्य किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news