गरियाबंद

धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई करने कलेक्टर के नाम ज्ञापन
06-Nov-2021 7:08 PM
धर्मांतरण के खिलाफ  कार्रवाई करने कलेक्टर के नाम ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 नवंबर।
प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाने एवं साहू समाज को बदनाम कर सामाजिक सौहार्द भंग करने का आरोप लगाते हुए अभनपुर तहसील साहू संघ अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू ने समाज के पदाधिकारियों के साथ नवापारा तहसीलदार मुकेश कोठारी व थाना प्रभारी एए अंसारी को रायपुर कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने कहा कि साहू समाज में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार विवाह संस्कार किया जाता है, लेकिन एक शादी कार्ड सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उक्त कार्ड में ईसाई धर्म के निशान क्रॉस चिन्ह एवं पास्टर का नाम उल्लेखित है। साहू समाज में विवाह पास्टर के माध्यम से नहीं होता है। उक्त कार्ड को साहू समाज का बताकर सोशल मीडिया में समाज को बदनाम किया जा रहा है। शांतिप्रिय समाज के सामाजिक सौहार्द को भंग करने की नीयत से उक्त कार्ड का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिसके कारण साहू समाज की धार्मिक भावना आहत हो रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि साहू समाज के व्यक्तियों को भ्रमित एवं प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाने का भी प्रयास किया जा रहा है। जिसके विरुद्ध भी तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने की मांग करते हुए साहू समाज को बदनाम करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन के सौंपने वालों में जिला साहू संघ उपाध्यक्ष भेखराम साहू, महामंत्री तोषण साहू, समाज कि चंपारण परिक्षेत्र अध्यक्ष चन्द्रहास साहू, नवापारा परिक्षेत्र अध्यक्ष परदेशी राम साहू, संगठन मंत्री रामकुमार हिरवानी, कोषाध्यक्ष मालिकराम साहू, रामकुमार साहू राजिम, छाटा साहू समाज अध्यक्ष गुलाब साहू, सचिव डोमार साहू, कोषाध्यक्ष एसकुमार साहू, संरक्षक अशोक कुमार, गोपाल साहू, पूर्व सचिव कृष्ण कुमार साहू, शंकरलाल, तिजऊ राम, भानुराम, खेलूराम सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news