गरियाबंद

जीवन में संस्कार का बहुत महत्व-साहू
08-Nov-2021 5:24 PM
जीवन में संस्कार का बहुत महत्व-साहू

स्काउट्स गाइड्स स्थापना दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 नवंबर।
उक्त कार्यक्रम भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर, राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट गरियाबंद करमन खटकर के निर्देशानुसार एवं रोमन लाल साहू जिला सचिव, आशीष साहू डीओसी स्काउट सीमा साहू डीओसी गाइड के नेतृत्व भारत स्काउट्स गाइड्स स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन यादव धर्मशाला राजिम में किया गया, जिसमें बैसाखूराम साहू नवनियुक्त जिला मुख्य आयुक्त के आतिथ्य एवं डॉ.रामकुमार साहू पूर्व जिला मुख्य आयुक्त के अध्यक्षता, रिकेश साहू सांसद प्रतिनिधि विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर वैशाखू राम साहू ने कहा कि जीवन में संस्कार का बहुत महत्व है। संस्कार विहीन मनुष्य पशु के समान होता है। स्काउट गाइड से बच्चों को संस्कार की शिक्षा मिलती है।
डॉ.रामकुमार साहू ने कहा कि स्काउट गाइड से बच्चे में अनुशासन, चरित्र निर्माण, सेवाभाव एवं राष्ट्रीयता की भावना जागृत होती है। इस अवसर पर एसएस कवर विकासखंड सचिव फिंगेश्वर, अर्जुन धनंजय सिन्हा डीटीसी, दुर्गेश साहू स्काउटर, लुकेश्वर प्रधान विकासखंड सचिव गरियाबंद, हिरऊ राम साहू स्काउटर, दुष्यंत कुमार वर्मा स्काउटर, चैतन्य यदु टेक्निकल प्रभारी, बीनू देवांगन गाइडर, गंगा साहू गाइडर रोवर यशवंत साहू व स्काउट गाइड, रोवर रेंजर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news